अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एशियाई टीमों के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिली. लो स्कोरिंग मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को महज 4 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की भिड़ंत इंग्लैंड से होगी. इंग्लैंड पहले क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी थी.
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी रही फेल
एंटिगा के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. इस विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेल रहे विनुज रणपाल ने शानदार गेंदबाजी की. विनुज ने 10 से 15 ओवरों के बीच में 3 विकेट हासिल कर अफगानिस्तान के पहले 4 विकेट 26 रनों पर ही गिरा दिए.
एक विकेट ऑफ स्पिनर ट्रेविन मैथ्यू ने भी झटका था. इन झटकों के बाद अफगानिस्तान के लिए अल्लाह नूर (25) और अब्दुल हदी (37) ने 47 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन अल्लाह नूर लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालगे के सामने अपना विकेट गवा बैठे.
नूर अहमद ने अंत में जड़े छक्के
इसके बाद वेल्लालगे और श्रीलंकाई टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत करते हुए अफगानिस्तान को 134 रनों पर ही समेट दिया. अफगानिस्तान के लिए निचले क्रम में नूर अहमद (30) ने 4 छक्के जड़ स्कोर को 134 रन तक पहुंचाने में मदद की. श्रीलंका के लिए विनुज रणपाल ने 10 रन देकर 5 विकेट और वेल्लालगे ने 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम रही, लेकिन गेंदबाजी में अफगानिस्तान ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर धावा जारी रखा. इसके साथ ही 4 श्रीलंकाई बल्लेबाज रनआउट भी हुए. श्रीलंका ने अपनी पारी के पहले 7 विकेट 50 रनों के भीतर ही गंवा दिए थे. जिसमें से 3 रन-आउट शामिल हैं.
श्रीलंकाई पारी में हुए 4 रन-आउट
श्रीलंकाई बल्लेबाजों की लापरवाही और अफगानी फील्डरों की मुस्तैदी की बदौलत मैच का अप्रत्याशित नतीजा निकला. 135 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका अंत से महज 4 रन दूर रह गई. अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा. वहीं, शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा. अंडर-19 विश्व के सेमी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की उम्मीद है.