scorecardresearch
 

Under-19 Cricket World Cup: ICC का एक्शन- जिम्बाब्वे का ये क्रिकेटर नहीं कर पाएगा बॉलिंग

आईसीसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि प्रतियोगिता पैनल ने चिरवा का गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाया और आईसीसी के इससे जुड़े नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार उन्हें तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया.

Advertisement
X
Victor Chirwa (Getty)
Victor Chirwa (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विक्टर चिरवा के एक्शन को लेकर था संदेह
  • अब गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया

अंडर-19 विश्वकप में जिम्बाब्वे की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. जिम्बाब्वे के लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज विक्टर चिरवा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के प्रतियोगिता पैनल ने पुष्टि की है कि उनका गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी है. टूर्नामेंट पैनल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के विशेषज्ञ पैनल के सदस्य शामिल हैं.

Advertisement

जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के बीच शनिवार को खेले गए मैच के दौरान मैच अधिकारियों ने चिरवा के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की थी. उनकी गेंदबाजी के वीडियो फुटेज को समीक्षा के लिए टूर्नामेंट पैनल के पास भेजा गया था. आईसीसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि टूर्नामेंट पैनल ने चिरवा का गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाया और आईसीसी के इससे जुड़े नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार उन्हें तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया.

विक्टर चिरवा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 7 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट झटके थे. उस मुकाबले में विक्टर ने 3 मेडन ओवर भी डाले. इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में विक्टर ने 9 ओवरों में बिना किसी सफलता के 73 रन खर्च कर दिए. जिम्बाब्वे को अगला मुकाबला 22 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस अहम मुकाबले से पहले यह जिम्बाब्वे के लिए एक बड़ा झटका है. 

Advertisement

जिम्बाब्वे अंडर-19 विश्व कप में ग्रुप C में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी के साथ मौजूद है. 2 मुकाबलों में 1 जीत और 1 हार से 2 अंकों के साथ जिम्बाब्वे ग्रुप में मौजूदा वक्त में तीसरे नंबर पर है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान बेहतर रन रेट के साथ 2 अंकों के साथ ही अंक तालिका में जिम्बाब्वे से ऊपर हैं. 

 

Advertisement
Advertisement