अंडर-19 विश्वकप में जिम्बाब्वे की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. जिम्बाब्वे के लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज विक्टर चिरवा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के प्रतियोगिता पैनल ने पुष्टि की है कि उनका गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी है. टूर्नामेंट पैनल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के विशेषज्ञ पैनल के सदस्य शामिल हैं.
जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के बीच शनिवार को खेले गए मैच के दौरान मैच अधिकारियों ने चिरवा के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की थी. उनकी गेंदबाजी के वीडियो फुटेज को समीक्षा के लिए टूर्नामेंट पैनल के पास भेजा गया था. आईसीसी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि टूर्नामेंट पैनल ने चिरवा का गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाया और आईसीसी के इससे जुड़े नियमों के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार उन्हें तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया.
विक्टर चिरवा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 7 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट झटके थे. उस मुकाबले में विक्टर ने 3 मेडन ओवर भी डाले. इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में विक्टर ने 9 ओवरों में बिना किसी सफलता के 73 रन खर्च कर दिए. जिम्बाब्वे को अगला मुकाबला 22 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस अहम मुकाबले से पहले यह जिम्बाब्वे के लिए एक बड़ा झटका है.
जिम्बाब्वे अंडर-19 विश्व कप में ग्रुप C में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी के साथ मौजूद है. 2 मुकाबलों में 1 जीत और 1 हार से 2 अंकों के साथ जिम्बाब्वे ग्रुप में मौजूदा वक्त में तीसरे नंबर पर है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान बेहतर रन रेट के साथ 2 अंकों के साथ ही अंक तालिका में जिम्बाब्वे से ऊपर हैं.