पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार है. भारत ने न्यूजीलैंड में चल रहे टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां तीन फरवरी को उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.
गांगुली ने कहा,‘भारतीय अंडर 19 टीम अच्छा खेल रही है. टीम में पृथ्वी शॉ, शुभमान गिल, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और ईशान पोरेल जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. हमारे बोर्ड के सदस्यों ने जूनियर, अंडर 19 और सीनियर स्तर पर खिलाड़यों को तैयार करने में काफी समय दिया है.'
पीटीआई के मुताबिक गांगुली ने कहा,‘आप ढांचे के बिना खिलाड़ी तैयार नहीं कर सकते. ये हमारी व्यवस्था की देन हैं. अगले पांच साल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा भारतीय क्रिकेट दुनिया में सर्वश्रेष्ठ होगा.'
भारतीय सीनियर टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में संभावना को लेकर भी वह काफी आशावादी नजर आए.
गांगुली ने कहा, ‘जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत की जीत के बाद यह बराबरी की श्रृंखला होगी. दक्षिण अफ्रीका के हालात में यह कठिन होगा लेकिन अच्छी बात यह है कि एबी डिविलियर्स नहीं खेल रहे हैं.'