आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आज (10 फरवरी) से साउथ अफ्रीकी धरती पर आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका का सामना श्रीलंका से होना है. इस टू्र्नामेंट में सबकी निगाहें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर होगी, जिसे पहले खिताब की तलाश है. टीम इंडिया साल 2020 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया की निगाहें छठी बार खिताब जीतने पर
स्वाभाविक तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार है और वह रिकॉर्ड छठी बार इस खिताब को जीतना चाहेगी. लेकिन, भारत और इंग्लैंड की टीमें उसके वर्चस्व को खत्म करने के लिए जोर लगाएंगी. टूर्नामेंट के पिछले सात आयोजन में ऑस्ट्रेलिया पांच बार चैम्पियन रहा है और इस प्रारूप में 2020 में पिछले आयोजन में चैम्पियन बनने के बाद उसके दबदबे को विश्व क्रिकेट में कोई खास चुनौती नहीं मिली है.
पिछले 22 महीने में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी20 प्रारूप में सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा है और वह भी भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेले गए मैच में जिसका नतीजा सुपर ओवर में निकला था. इसमें कोई शक नहीं कि गत विजेता टीम एक बार फिर प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी और खिताब की दूसरी हैट्रिक का लक्ष्य रखेगी. कप्तान मेग लैनिंग की वापसी से टीम को मजबूती मिली है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली भी चोट से उबर गई हैं.
कंगारू टीम की सबसे बड़ी ताकत बल्लेबाजी की गहराई है, जिसमें लैनिंग, हीली, एलिसे पेरी और तहलिया मैक्ग्रा जैसे बड़े शॉट लगाने वाले प्लेयर्स शामिल हैं. अनुभवी तेज गेंदबाज मेगन शुट उस गेंदबाजी विभाग की कमान संभालेंगी, जिसमें स्पिन के कई विकल्प मौजूद हैं. हरफनमौला एश्ले गार्डनर भी शानदार लय में हैं. यह 25 साल की खिलाड़ी शानदार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी के दौरान निचले क्रम में बड़े शॉट लगाने के लिए जानी जाती है.
भारतीय टीम के बल्लेबाजों पर होगी जिम्मेदारी
उधर, भारतीय टीम का प्रदर्शन हालांकि काफी हद कर बल्लेबाजी इकाई पर निर्भर करेगा. भारतीय बल्लेबाजी कलात्मक स्मृति मंधाना, बड़े शॉट खेलने वाली शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के आस-पास घूमेगी. टीम में ऋचा घोष और पूजा वस्त्राकर जैसे बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों की मौजूदगी से शीर्ष क्रम पर दबाव कम होगा. टीम के लिए गेंदबाजी हालांकि चिंता का सबब है. तेज गेंदबाजी विभाग में शिखा पांडे के अलावा किसी के पास ज्यादा अनुभव नहीं है. शिखा ने भी लंबे समय तक बाहर रहने के बाद हाल ही में टीम में वापसी की है. दीप्ति शर्मा की स्पिन गेंदबाज हाल के दिनों में प्रभावी रही है, लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों से भी मदद की जरूरत होगी.
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की टीमें भी कमतर नहीं
हीथर नाइट के नेतृत्व में इंग्लैंड की टीम 2009 में शुरुआती सत्र की सफलता को दोहरते हुए खिताब जीतना चाहेगी. इंग्लिश टीम के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें महान तेज गेंदबाज कैथरीन साइवर-ब्रंट और दुनिया की बेहतरीन स्पिनरों में शामिल सोफी एक्लेस्टोन है. एलिस कैप्सी, सोफिया डंकले और लॉरेन बेल ने टी20 प्रारूप में खुद को स्थापित किया है और उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ऑस्ट्रेलिया के अलावा ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड की टीम भी अंतिम चार में पहुंचने की दावेदार है. सोफी डिवाइन की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. इस टीम को अगर चैम्पियन बनना है तो डिवाइन के अलावा सूजी बेट्स और ली ताहुहु को दमदार खेल दिखाना होगा. साउथ अफ्रीका का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 और 2014 में सेमीफाइनल में पहुंचना रहा है. टीम हालांकि घरेलू परिस्थितियों को भुनाने की इच्छुक होंगी.
कुल दो ग्रुपों में बांटी गई हैं टीमें
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है. भारत ग्रुप-बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत केपटाउन में 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. फिर 15 फरवरी को केपटाउन में ही उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा. फिर भारतीय टीम 18 फरवरी को इंग्लैंड और 20 फरवरी को आयरलैंड से पोर्ट एलिजाबेथ में मुकाबले खेलेगी.
टी-20 विश्वकप 2023 का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
10 फरवरी- साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, केप टाउन, रात 10.30 बजे
11 फरवरी- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, पार्ल, शाम 6.30 बजे
11 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, पार्ल, रात 10.30 बजे
12 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान, केप टाउन, शाम 6.30 बजे
12 फरवरी- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, केपटाउन, रात 10.30 बजे
13 फरवरी- आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, पार्ल, शाम 6.30 बजे
13 फरवरी- साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड, पार्ल, रात 10.30 बजे
14 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 10.30 बजे
15 फरवरी- वेस्टइंडीज बनाम भारत, केप टाउन, शाम 6.30 बजे
15 फरवरी- पाकिस्तान बनाम आयरलैंड, केप टाउन, रात 10.30 बजे
16 फरवरी- श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 6.30 बजे
17 फरवरी- न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, शाम 6.30 बजे
17 फरवरी- वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड, केप टाउन, रात 10.30 बजे
18 फरवरी- इंग्लैंड बनाम भारत, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 6.30 बजे
18 फरवरी- साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 10.30 बजे
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, पार्ल, शाम 6.30 बजे
19 फरवरी- न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, पार्ल, रात 10.30 बजे
20 फरवरी- आयरलैंड बनाम भारत, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 6.30 बजे
21 फरवरी- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, केप टाउन, शाम 6.30 बजे
21 फरवरी- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, रात 10.30 बजे
23 फरवरी- पहला सेमीफाइनल, केप टाउन, शाम 6.30 बजे
24 फरवरी- दूसरा सेमी फाइनल, केप टाउन, शाम 6.30 बजे
26 फरवरी- फाइनल, केप टाउन, शाम 6.30 बजे
भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.
रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह.