scorecardresearch
 

Ind vs Pak ICC Women's WC: वर्ल्ड कप में विजयी आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है टक्कर

टीम इंडिया रविवार को अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी. आईसीसी रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत का दावेदार बताया जा रहा है.

Advertisement
X
Team India (getty)
Team India (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वूमेन्स वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच
  • 6 मार्च को माउंट माउंगनुई में होगा मुकाबला

Ind vs Pak, ICC Women's WC: वूमेन्स वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया रविवार को अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करने जा रही है. दोनों टीमों ने 2017 विश्व कप के बाद से ओडीआई प्रारूप में एक-दूसरे का सामना नहीं किया है, जहां भारत ने 95 रन से जीत हासिल की थी. वैसे भी दोनों पड़ोसी देश राजनीतिक तनाव के चलते केवल आईसीसी या एशिया कप में एक-दूसरे से मुकाबला करते हैं.

Advertisement

मिताली-झूलन का आखिरी वर्ल्ड कप

आईसीसी की मौजूदा रैंकिंग (चौथे नंबर) के आधार पर भारत इस मुकाबले में जीत का प्रबल दावेदार है. वहीं आठवें रैंक पर काबिज पाकिस्तान भारत को कड़ी टक्कर देना चाहेगा. ‌2017 महिला विश्व कप में भारत को फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी. ऐसे में इस बार भारतीय टीम खिताब जीतने की कोशिश करेगी, जिसका सालों से इंतजार है. वैसे भी कप्तान मिताली राज और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लिए यह आखिरी मौका है, जो अंतिम बार वर्ल्ड कप खेलने जा रही हैं.

भारत को  परिस्थितियों का अनुभव

भारतीय टीम एक महीने पहले ही  न्यूजीलैंड पहुंच गई थी, ऐसे में सारे खिलाड़ी वहां की परिस्थितियों से भली भांति परिचित हो चुके हैं. बल्लेबाजी यूनिट ने हाल ही न्यूजीलैंड के समाप्त हुई सफेद गेंद की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था . लेकिन यह गेंदबाजी विभाग था, जिसने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Advertisement

बॉलिंग चिंता का सबब

अनुभवी झूलन गोस्वामी के अलावा अन्य भारतीय गेंदबाज छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे. नतीजतन न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार मुकाबलों में 270 और 279 के स्कोर का बचाव करने में विफल रही. यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ी चिंता है. मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्राकर को गोस्वामी का सपोर्ट देना होगा, जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन करना जारी रखा है.

दूसरी ओर, पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइनअप व्यवस्थित लग रही है. अगर बल्लेबाज गेंदबाजी यूनिट को सहयोग देते हैं तो टीम मिताली राज की अगुवाई वाली टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है. पाकिस्तान पिछले दो एकदिवसीय विश्व कप में जीत नहीं दर्ज कर पाया है और इस टूर्नामेंट में पसंदीदा टीम होने से कोसों दूर है.

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रिच घोष (विकेटकीपर), तानिया भाटिया, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह.

पाकिस्तान: बिस्माह मारूफ (कप्तान), आलिया रियाज, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाहिदा खान, सिदरा अमीन, निदा डार, अनम अमीन, ओमैमा सोहेल, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), ऐमान अनवर, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, नशरा संधू.




 

Advertisement
Advertisement