ICC Women's CWC Qualifier, Omicron Variant: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन से भूचाल मच गया है. कई देशों ने साउथ अफ्रीका से जुड़ी फ्लाइट्स बंद कर दी हैं, जिसके बाद अब आईसीसी ने बड़ा कदम उठाया है. महिला क्रिकेट वर्ल्डकप 2021 के क्वालिफायर्स को रद्द कर दिया गया है, कोरोना के बढ़ती टेंशन और ट्रैवल नियमों में सख्ती के बाद ये फैसला लिया गया है.
महिला वर्ल्डकप क्वालिफायर जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे थे. इस टूर्नामेंट में कुल नौ टीमों को हिस्सा लेना था, जिनमें से तीन टीमें सीधा महिला वर्ल्डकप 2022 के लिए क्वालिफाई करतीं. 2022 का महिला वर्ल्डकप न्यूजीलैंड में होना है.
JUST IN: The ICC Women’s Cricket World Cup Qualifier in Zimbabwe has been called off due to Covid risk.
— ICC (@ICC) November 27, 2021
Details 👇https://t.co/VXQDhaI2Re
महिला वर्ल्डकप क्वालिफायर रद्द होने के बाद अब बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ की टीम वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. यानी अब अगले वर्ल्डकप के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज़ और बांग्लादेश की टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं.
महिला वर्ल्डकप क्वालिफायर के अलावा नीदरलैंड्स का साउथ अफ्रीका दौरा भी बीच में रद्द कर दिया गया है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड मौजूदा सीरीज को टालने पर राज़ी हो गए हैं. सीरीज का पहला वनडे हो चुका है, लेकिन दूसरा-तीसरा वनडे टाल दिया गया है.
गौरतलब है कि अफ्रीकी देशों में कोरोना के नए वैरिएंट का असर तेजी से फैल रहा है. इसी वजह से अमेरिका, ब्रिटेन समेत अन्य कई देशों ने अफ्रीका के लिए ट्रैवल नियमों में सख्ती की है. वहीं भारत में भी ऐसा ही करने पर विचार चल रहा है.
बता दें कि भारत-ए की टीम भी इस वक्त साउथ अफ्रीका में ही है, जबकि टीम इंडिया का साउथ अफ्रीकी दौरा अगले महीने दिसंबर में शुरू होना है.