scorecardresearch
 

IND-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाउंसर पर चोटिल हुईं स्मृति मंधाना, छोड़ना पड़ा ग्राउंड

भारतीय टीम अबतक 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी थी. टीम इंडिया 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी.

Advertisement
X
Smriti Mandhana (getty)
Smriti Mandhana (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मृति मंधाना को बाउंसर बॉल पर लगी चोट
  • SA के खिलाफ मुकाबले में हुआ यह वाकया

IND-W vs SA-W: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 अगले महीने न्यूजीलैंड में शुरू हो रहा है. विश्व कप की शुरुआत से पहले वार्म-अप मुकाबलों का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच रविवार को अभ्यास मैच खेला गया. इस मुकाबले के दौरान एक अप्रिय घटना घटी, जब शबनम इस्माइल की एक बाउंसर गेंद भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना के हेलमेट पर जा लगी.

Advertisement

स्मृति मंधाना इस बाउंसर बॉल के झटके से हिल गईं, हालांकि उनमें चोट के लक्षण नहीं दिखाई दिए. मंधाना को टीम के डॉक्टर ने देखा और उन्हें फिट घोषित कर दिया. हालांकि, डेढ़ ओवर बाद 25 वर्षीय खिलाड़ी ने मैदान छोड़ जाने का फैसला कर लिया. मेडिकल टीम के अनुसार एहतियातन स्मृति मंधाना मैदान छोड़कर बाहर गई थीं. रिटायर्ड होने से पहले मंधाना ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए.

मुकाबले की बात करें तो साउथ अफ्रीका के कप्तान सुने लुस ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि दो सीनियर बल्लेबाज दीप्ति शर्मा और कप्तान मिताली राज ने मैच के 10 ओवर के भीतर ही अपने विकेट गंवा दिए.

हालांकि, यास्तिका भाटिया की 58 रनों की अच्छी पारी ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा. यास्तिका ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

हरमनप्रीत कौर का शानदार शतक

इसके बाद भारतीय पारी को हरमनप्रीत कौर ने असली मोमेंटम प्रदान किया. कौर ने महज 114 गेंदों में 103 रनोंं की  शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें नौ चौके शामिल थे. हरमनप्रीत कौर ने भाटिया के साथ 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. कप्तान लुस की गेंद पर भाटिया के आउट होने के बाद कौर ने भारत के लिए काफी रन बनाए.

उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए अयाबोंगा खाका सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने अपने सात ओवरों में केवल 23 रन देकर तीन विकेट लिए. इस्माइल, मसाबाता क्लास, लुस और सी. ट्रायोन ने एक-एक विकेट लिया.

भारत दो रनोंं से जीता

जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 242 रन ही बना सकी. इस तरह मिताली राज की अगुवाई वाली टीम इंडिया दो रनोंं से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. कप्तान सुने लुस ने सबसे ज्यादा 86 और लौरा वोलवार्ड ने 83 रनोंं का योगदान दिया. भारत की ओर से स्पिन बॉलर राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

भारतीय टीम अबतक 2005 और 2017 के वर्ल्ड कप में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी थी. टीम इंडिया 6 मार्च माउंट माउंगनुई में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी.

Advertisement



 

Advertisement
Advertisement