scorecardresearch
 

Women's Cricket World Cup: इन तीन टीमों में है सेमीफाइनल की तगड़ी रेस, भारत के लिए अब जीत जरूरी

महिला विश्व कप के लीग मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, इसके साथ ही सेमीफाइनल के लिए रेस भी काफी तगड़ी हो गई है.

Advertisement
X
India Women's Team (Getty)
India Women's Team (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड ने भारतीय टीम को हराया
  • भारत को मिली 4 मैचों में दूसरी हार
  • इंग्लैंड ने पहली जीत दर्ज की

Women's Cricket World Cup: महिला टीम को विश्व कप में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में खेले जा रहे विश्व कप में अब तक पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की है. वहीं, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा है. बुधवार को इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हराया. टीम इंडिया अभी अंकतालिका में दो मुकाबलों में जीत के साथ मिले 4 अकों की बदौलत तीसरे नंबर पर है. 

Advertisement

क्या है अंकतालिका का हाल?

मौजूदा वक्त में अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया 4 मुकाबलों में 4 जीत के साथ मिले 8 अंकों की बदौलत पहले नंबर पर है, दक्षिण अफ्रीका 3 मुकाबलों में 3 जीत से मिले 6 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड की टीम इस जीत के बावजूद विश्व कप से लगभग बाहर हो चुकी है. टॉप-4 टीमों के क्वालिफिकेशन को लेकर टॉप-2 के अलावा बाकी बची 2 जगह को लेकर 3 टीमों में होड़ नजर आ रही है. भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के अंक एक समान ही हैं. इन सभी टीमों ने 4 मुकाबलों में 2 जीत से मिले 4 अंक जुटाए हैं. 

इस तीन टीमों की रेस में भारतीय टीम अभी आगे नजर आ रही है. भारतीय टीम का रनरेट (0.632) न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से बेहतर है. जिसकी बदौलत वह तीसरे नंबर पर और न्यूजीलैंड -0.257 रनरेट के साथ चौथे नंबर पर है. वेस्टइंडीज का मौजूदा रनरेट-1.233 है. भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला भारत के लिए काफी अहम होने वाला है. 

Advertisement

भारत के लिए जीत है जरूरी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के अलावा भारतीय टीम को अभी दो और मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो लगभग वह सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी. बचे हुए 3 में से 2 मुकाबले टीम इंडिया के लिए काफी कठिन होने वाले हैं. भारतीय टीम 22 मार्च को बांग्लादेश और 27 मार्च को ग्रुप राउंड का आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. 

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को भी अंतिम 4 में जगह पक्की करने के लिए आगे आने वाले मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. वेस्टइंडीज को पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से, वहीं कीवी टीम दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अपने मुकाबले खेलेगी. विश्व कप का नॉकआउट राउंड 30 और 31 मार्च को खेले जाएंगे, फाइनल मुकाबला 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेला जाना है. 

 

Advertisement
Advertisement