scorecardresearch
 

Women's World Cup: भारतीय टीम के सामने एक बार फिर न्यूजीलैंड, मिताली ब्रिगेड बना पाएगी जीत का 'डबल'?

IND vs NZ Preview: गुरुवार को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में एक बार फिर से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-समने होंगी. भारतीय टीम ने विश्व कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की थी.

Advertisement
X
Indian Women's Cricket Team (Getty)
Indian Women's Cricket Team (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला
  • हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा मुकाबला

पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के सामने एक बार फिर से न्यूजीलैंड की टीम चुनौती पेश करेगी. फरवरी में दोनों के बीच खेली गई 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 4-1 से मात दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ जीत और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में जीत के बाद भारतीय टीम विश्व कप में अपने आप को मजबूती से सामने रख रही है. भारत को अगले मुकाबले में 10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में भिड़ना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 से खेला जाएगा.

Advertisement

... बल्लेबाजों पर रहेगा दारोमदार

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी ने खासा निराश किया था. सीरीज में मिली बड़ी हार का एक कारण टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन रहा. पांचवें वनडे में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी में बेहतर खेल दिखाया था, जिससे आखिरी वनडे में भारत को जीत दर्ज करने में मदद मिली थी. पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया का  टॉप ऑर्डर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था. स्मृति मंधाना (52) और दीप्ति शर्मा (40) के अलावा सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए थे. 

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के लिए सांतवें विकेट के लिए स्नेह राणा (53) और पूजा वस्त्राकर (67) के बीच 122 रनों की साझेदारी ने भारत को 200 से ज्यादा स्कोर करने में मदद की थी. न्यूजीलैंड ने अभी तक इस विश्व कप में 2 मुकाबले खेले हैं और जिसमें से उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा था. जिसके बाद कीवी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से प्रभावित मुकाबले में 9 विकेट जीत हासिल की थी. 

Advertisement

कीवी टीम के खिलाफ जल्दी निकालने होंगे विकेट

भारतीय गेंदबाजों को न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों से कड़ी चुनौती मिल सकती है. सूजी बेट्स, कप्तान सोफी डिवाइन और एमी केर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. इन खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अपने प्रदर्शन से कीवी टीम का पलड़ा भारी रखा था. पाकिस्तान के खिलाफ झूलन गोस्वामी (2 विकेट), राजेश्वरी गायकवाड़ (4 विकेट) और स्नेह राणा (2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की थी. टीम इंडिया को कीवी टीम के खिलाफ दबाव बनाने के लिए शुरुआती विकेट जल्दी निकालने होंगे. 

भारतीय टीम मौजूजा वक्त में अंक तालिका में एक मैच में एक जीत और दो अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. भारत का रनरेट (2.14) मौजूदा वक्त में सभी टीमों से बेहतर है और अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो टीम इडिया बेहतर रनरेट के साथ पहले नंबर पर भी पहुंच जाएगी. अभी तक ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने ही अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 

 

Advertisement
Advertisement