scorecardresearch
 

ICC Women's T20 World Cup 2024: टीम इंड‍िया का वर्ल्ड कप आगाज आज, पाकिस्तान से इस दिन होगी भ‍िड़ंत, देखें फुल शेड्यूल

आईसीसी महिला टी20 कप का आगाज हो गया है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच आज (4 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ है. वहीं पाकिस्तान से भ‍िड़ंत 6 अक्टूबर को होनी है.

Advertisement
X
Indian team full schedule of T20 World Cup 2024 (Getty)
Indian team full schedule of T20 World Cup 2024 (Getty)

ICC महिला T20 विश्व कप 2024 का आगाज हो गया है. बांग्लादेश में राजनीत‍िक अस्थ‍िर‍ता के कारण इस बड़े टूर्नामेंट बांग्लादेश से यूएई में ट्रांसफर किया गया. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज आज (4 अक्टूबर) करेगी. शुरुआती मैच में उसका सामना न्यूजीलैंड टीम से है. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 6 अक्टूबर को होगा. 

Advertisement

इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज से इतर भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा चैलेंज यह है कि वह पहली बार इस टूर्नामेंट को जीतने की कोश‍िश करेगी. भारतीय टीम इस बार टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट टीम मानी जा रही है.

वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में बांग्लादेश का सामना टूर्नामेंट की नई टीम स्कॉटलैंड से हुआ.  ग्रुप ए और ग्रुप बी में विभाजित कुल दस टीमें नौवें महिला टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं. 18 दिनों में 23 मैच खेले जाएंगे और 20 अक्टूबर को फाइनल होगा, जिसके बाद टीम नई टी20 वर्ल्ड चैम्प‍ियन टीम मिलेगी. 

महिला टी20 वर्ल्ड कप की पहली व‍िजेता टीम इंग्लैंड बनी थी, जिसने 2009 में यह ख‍िताब जीता था. वहीं ऑस्ट्रेल‍िया ने 2010, 2012, 2014, 2018, 2020, 2023 में सबसे ज्यादा बार टी20 वर्ल्ड कप का खि‍ताब जीता था. वहीं वेस्टइंडीज ने 2016 में ख‍िताब जीता था. भारत का टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2020 में आया था, तब वह फाइनल में पहुंची थी. जहां ऑस्ट्रेल‍िया ने 85 रनों से रौंदा था. 

T20 WOrld Cup 2024

Advertisement

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024

ग्रुप ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका 
ग्रुप बी: बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज 

महिला टी20 वर्ल्ड कप भारत का शेड्यूल

भारत बनाम न्यूजीलैंड: 4 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे 
भारत बनाम पाकिस्तान: 6 अक्टूबर, 3:30 बजे 
भारत बनाम श्रीलंका: 9 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 13 अक्टूबर, शाम 7:30 बजे

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा , जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया (फिटनेस के अधीन), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल (फिटनेस के अधीन), सजना सजीवन 

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री ( विकेटकीपर), तनुजा कंवर, साइमा ठाकोर 
नॉन ट्रैवल‍िंग र‍िजर्व : राघवी बिष्ठ, प्रिया मिश्रा 

कहां देखें भारत के मैच

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैचों का आनंद लिया जा सकेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement