भारतीय महिला टीम 4 मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू हो रहे महिला विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है. अभी तक टीम इंडिया इस दौरे में खाली हाथ है, उसे 4 वनडे और इकलौते टी-20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने चौथे वनडे में हार के बाद एक बड़ा बयान दिया है. मिताली राज का मानना है कि विश्व कप में जीत महिला क्रिकेट के प्रति भारतीय फैंस का नजरिया बदलेगा.
भारतीय टीम 2017 में इंग्लैंड में खेले गए पिछले विश्व कप को हथियाने के काफी करीब पहुंच गया था. इंग्लैंड ने एक करीबी मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर विश्व कप पर कब्जा जमाया था. भारतीय महिला क्रिकेट के लिए यह विश्व कप एक मील का पत्थर भी साबित हुआ और फैंस के बीच खिलाड़ियों का क्रेज भी काफी बढ़ा.
फाइनल में हार की टीस अभी भी बाकी
भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा, 'मुझे अभी भी 2017 के फाइनल मुकाबला काफी अच्छे से याद है, फैंस की वह भावनाएं अभी भी दिमाग में हैं और विश्व कप में जीत के भी काफी करीब पहुंच गए थे.... लॉर्ड्स के फुल हाउस क्राउड के सामने फाइनल हारना अभी भी खलता है, यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैंने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में 3 में से 2 ICC वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया.'
भारतीय टीम 2017 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हारी और 2020 के टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मिताली राज ने इन दोनों फाइनल में हार को याद करते हुए कहा, 'हमें उन मुकाबलों मे हार से काफी कुछ सीखने को मिला और हम इस विश्व कप में बेहतर अनुभव के साथ उतरेंगे. हमने दिखाया भी है कि हम चैम्पियनशिप जीतने के काबिल भी हैं. इस जीत का इंपैक्ट काफी बड़ा होगा... यह हमारे खिलाड़ियों, परिवार के अलावा फैंस के लिए भी एक बदलाव लेकर आएगा.'
महिला IPL को लोकर मिताली राज ने कहा कि सभी लोग इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कब इस लीग की शुरुआत होगी. मिताली राज ने कहा, 'महिला IPL को लेकर सभी लोगों की अपेक्षा है, हमारे भारतीय फैंस सबसे ज्यादा जोशीले हैं और अगर हम जीतने में कामयाब रहे तो हम उनकी आवाज भारत से न्यूजीलैंड तक सुन सकते हैं.'
भारतीय टीम साल 2005 और साल 2017 में महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. साल 2005 में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं 2017 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में करीबी मुकाबले में हार मिली थी. साल 2020 में खेले गए टी-20 विश्व कप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.