scorecardresearch
 

मिताली बोलीं- श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी में करना होगा सुधार

मिताली ने कहा,  श्रीलंका के खिलाफ हमें अपने खेल के स्तर को और उठाने की जरूरत होगी.”

Advertisement
X
मिताली राज
मिताली राज

Advertisement

आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है और टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है. हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने बल्लेबाजों को प्रदर्शन में सुधार लाने की नसीहत दी है. मिताली ने बल्लेबाजों से कहा है कि वो श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं और अच्छी साझेदारी करें.

पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रही बल्लेबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई थी और मिताली ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले बल्लेबाजी में सुधार लाने को कहा है. मिताली ने कहा, ”लगातार विकेट गिरने से टीम दबाव में आ जाती है. हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है. हमें अच्छी साझेदारी करनी होगी जिससे हम बड़ा स्कोर कर सकें.”

श्रीलंका के खिलाफ खेल में करना होगा सुधार

Advertisement

आपको बता दें कि मिताली का ये बयान तब आया है जब टीम का बल्लेबाजी क्रम पाकिस्तान के खिलाफ ढह गया था और पूरी टीम 50 ओवरों में 169 रनों पर ही सिमट गई थी. हालांकि गेंदबाजों के दमपर भारत ने मुकाबले को जीत लिया था. भारत की तरफ से एकता बिष्ट ने 5 विकेट झटके थे. मिताली ने कहा, ”पाकिस्तान के खिलाफ हमारे स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की थी. तेज गेंदबाज भी अच्छी लय में दिख रहे हैं, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हमें अपने खेल के स्तर को और उठाने की जरूरत होगी.”

सेमीफाइनल पर होगी टीम इंडिया की निगाहें

आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में श्रीलंका जहां अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है तो वहीं भारतीय टीम ने अब तक अपना हर मैच जीता है. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का इरादा जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाने का होगा. फिलहाल भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement