scorecardresearch
 

World Cup: अगर चलीं ये 4 बेटियां, तो खत्म हो जाएगा 44 साल का सूखा

भारतीय महिला टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है, तो महिला वर्ल्ड कप के 44 के इतिहास में वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

Advertisement

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में मिताली ब्रिगेड की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले को जीत कर इतिहास रचने पर होंगी. यह फाइनल मुकाबला रविवार को क्रिकेट के मक्का ‘द लॉर्ड्स’ में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती है, तो महिला वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी. इसी के साथ ही टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज के पास भारतीय क्रिकेट (महिला और पुरुष) के इतिहास में कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद वर्ल्ड चैंपियन कप्तान बनने का मौका है. कपिल देव ने भारत को 1983 और महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. अगर मिताली टीम इंडिया को चैंपियन बना देती हैं, तो इतिहास के सुनहरे पन्नों में उनका नाम दर्ज हो जाएगा.

Advertisement

महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर

11वां महिला वर्ल्ड कप जारी  है, जबकि भारतीय टीम का यह नौवां विश्व कप है. जिसके खिताबी टक्कर के लिए टीम तैयार है.  उसने शुरुआती वर्ल्ड कप 1973 और 1988 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लिया था. 2005 में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर जरूर तय किया, लेकिन वह अबतक खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई है. पिछली बार 2013 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 7वें स्थान पर रही थी.

 

टीम इंडिया के लिए चैंपियन बनने का मौका

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2017 का धमाकेदार आगाज किया है. अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को 35 रनों से हराया था. उसके बाद वेस्टइंडीज, पाकिस्तान,श्रीलंका और न्यूजीलैंड को धूल चटाकर 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई. फिर सेमीफाइनल में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर दूसरी बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अगर फाइनल में भी टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच वाला प्रदर्शन किया तो भारत की बेटियां वर्ल्ड कप लेकर ही घर लौटेंगी.

आइए एक नजर डालते हैं उन 4 खिलाड़ियों पर जो भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना सकती हैं

Advertisement

मिताली राज

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इस वर्ल्ड कप के दौरान महिला वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं. साथ ही उन्होंने छह हजार से अधिक रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है भारतीय महिला क्रिकेट टीम में 18 सालों से मिताली अहम किरदार में रही हैं. वो इस विश्व कप के आठ मैचों में 392 रन बना चुकी हैं. ऐसे में फाइनल मैच में भी उनसे देश को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

हरमनप्रीत कौर

 

भारतीय टीम की लेडी डिविलियर्स हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सेमीफानल में नाबाद 171 रन बनाकर पूरे देश का दिल जीत लिया. हरमनप्रीत ने केवल 115 गेंदों पर 20 चौकों और सात छक्के की मदद से अपनी टीम को 42 ओवरों में चार विकेट पर 281 के कुल स्कोर पर पहुंचा दिया. उनकी इस पारी की मदद से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई अब खिताबी मुकाबले में भी सबको उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी.

स्मृति मंधाना

 

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में स्मृति ने आगाज तो बेहद ही शानदार तरीके से किया, लेकिन उसके बाद वो अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाईं. स्मृति ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 90 और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद स्मृति अपनी लय बरकरार नहीं रख पाईं. वर्ल्ड कप में स्मृति के आखिरी 6 मैचों के प्रदर्शन को मिलाएं तो उन्होंने सिर्फ 36 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत सिर्फ 6 का रहा. फैंस को उनसे उम्मीद है कि फाइनल मैच में वो जरूर बड़ी पारी खेलेंगी.

Advertisement

राजेश्वरी गायकवाड़

 

भारतीय महिला टीम की लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ फॉर्म में हैं. राजेश्वरी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए. जिसकी बदौलत भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफानइल मुकाबले में वो कोई छाप नहीं छोड़ पाई लेकिन फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ वो असरदार साबित हो सकती हैं.

 

Advertisement
Advertisement