सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 67 गेंदों में 66 रन की मदद से भारत ने महिला विश्व कप से पूर्व आखिरी अभ्यास मैच में मंगलवार को वेस्टइंडीज को 81 रनों से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को टीम के पहले अभ्यास मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के कारण मंधाना को निगरानी में रखा गया था. उन्होंने चोट लगने के दो दिन बाद ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 50 ओवरों में 258 रनों तक पहुंचाया. जवाब में वेस्टइंडीज टीम 9 विकेट पर 177 रन ही बना सकी.
भारत को रविवार को पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है. जिसने पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को दो रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 2017 की उपविजेता भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और शेफाली वर्मा को चिनेले हेनरी ने खाता खोले बिना ही आउट कर दिया.
A solid show with the bat 👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 1, 2022
An impressive display with the ball 💪#TeamIndia beat West Indies by 81 runs in the #CWC22 warm-up game. 👏 👏 #INDWvWIW
📸 📸: ICC/Getty Images pic.twitter.com/aMlGYVyNYJ
इसके बाद दीप्ति शर्मा और मंधाना क्रीज पर आईं और दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. मंधाना ने 67 गेंदों में सात चौकों की मदद से 66 रन बनाए. चेरी अन फ्रेसर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका.
दीप्ति ने 64 गेंद में 51 रन बनाए, जिसमें एक ही चौका शामिल था. कप्तान मिताली राज ने 42 गेंदों में 30 रनों का योगदान दिया, जबकि यस्तिका भाटिया ने 53 गेंदों में 42 रन बनाए.
वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब रही और उसने चार विकेट 53 रनों पर ही गंवा दिए. विकेटकीपर शेमेइन कैंपबेल ने 81 गेंदों में 63 रन बनाए, जबकि हेली मैथ्यूज ने 61 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सकीं.
भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सात ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि मेघना सिंह और दीप्ति को दो-दो विकेट मिले. झूलन गोस्वामी ने आठ ओवर में सिर्फ 14 रन दिए.