वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए सिडनी क्रिकेट मैदान की पिच बनाने वाले क्यूरेटर टॉप पार्कर पर फिलहाल सबकी नजरें टिकी हैं. 26 मार्च को इसी ग्राउंड में भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे.
'सिडनी मॉर्निग हेराल्ड' के मुताबिक, सभी यह जानने को लेकर उत्सुक हैं कि पार्कर इस हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए किस तरह की पिच तैयार कर रहे हैं तथा क्या पार्कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की इच्छा के मुताबिक हरी घासयुक्त पिच बनाने वाले हैं. यह भारतीय मीडिया के लिए जिज्ञासा का विषय बना हुआ है. यह उत्सुकता इस हद तक है कि एससीजी के अंदर ही मौजूद अलायंज स्टेडियम में रविवार को हुए रग्बी मैच के दौरान कुछ पत्रकार पार्कर को खोजते हुए एससीजी के भीतरी हिस्से में चले गए.
यह साफ हो चुका है कि पिच तैयार करने की जिम्मेदारी आईसीसी या उसके क्यूरेटर एंडी एटकिंसन की नहीं है. पिच की जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ पार्कर की ही है और माना जा रहा है कि वह एक पारंपरिक पिच ही तैयार करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि पिच पर सोमवार को थोड़ी घास दिखी लेकिन गुरुवार को पिच किस हालत में मिलेगी, कोई नहीं जानता. इस दौरान पिच पर कइ बार रोलर चलने वाला है और सबसे अहम बात है कि मंगलवार को सिडनी में बारिश होने की भविष्यवाणी है.
-इनपुट IANS से