scorecardresearch
 

CWC 15: तीसरे देश में दो पड़ोसियों की टक्कर

दो पड़ोसी एक तीसरे मुल्क में लड़ने के लिए तैयार हैं. मुकाबला करो या मरो का जो है, जहां एक जाइंट और एक जाइंट किलर के बीच टक्कर होगी. वर्ल्डकप का क्वार्टर फाइनल स्टेज भारत और बांग्लादेश को ऐसे मुकाम पर ले आया है, जहां से रास्ता आगे भी जाता है और पीछे भी लौट आता है. यानि एक टीम सेमीफाइनल की राह पकड़ेगी और दूसरी घर की.

Advertisement
X
Team India
Team India

दो पड़ोसी एक तीसरे मुल्क में लड़ने के लिए तैयार हैं. मुकाबला करो या मरो का जो है, जहां एक जाइंट और एक जाइंट किलर के बीच टक्कर होगी. वर्ल्डकप का क्वार्टर फाइनल स्टेज भारत और बांग्लादेश को ऐसे मुकाम पर ले आया है, जहां से रास्ता आगे भी जाता है और पीछे भी लौट आता है. यानि एक टीम सेमीफाइनल की राह पकड़ेगी और दूसरी घर की.

Advertisement

अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच ना हारने वाली टीम इंडिया मेलबर्न में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त तो है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप का इतिहास उसे इस मैच को हल्के में लेने की इजाजत नहीं दे रहा. 2011 के विश्वकप में भारत ने बांग्लादेश को उसी की जमीन पर धूल चटा दी थी, लेकिन 2007 में न्यूट्रल वेन्यू (वेस्टइंडीज) पर बांग्लादेश से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर होने का दर्द आज भी टीम इंडिया को सालता है.

इस वर्ल्डकप में इंग्लैंड जैसी टीम पर जीत के बाद बांग्लादेश ने एक बार फिर से खतरे की घंटी बजा दी है. एक बार फिर वर्ल्ड कप की नॉकआउट स्टेज सामने है, एक बार फिर मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर है और एक बार फिर दांव पर वर्ल्डकप है. क्या होगा इस मुकाबले में खास आइये डालते हैं एक नज़र.

Advertisement

आंकड़ों में टीम इंडिया अव्वल
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 28 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए जिनमें से 24 में भारत जीता है और 3 में बांग्लादेश, एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा. न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमें 6 बार आपस में भिड़ी हैं, जिनमें से 5 बार भारत विजेता रहा और 1 बार बांग्लादेश. ये एक हार भारत को वर्ल्ड कप 2007 में मिली थी. वर्ल्ड कप मुकाबलों की बात करें, तो दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुईं और दोनों एक-एक बार विजेता रहीं.

नॉक आउट मैचों में भारत का मुकाबला नहीं
आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट के दौरान जब भी टीम इंडिया नॉक आउट स्टेज पर पहुंची है, तो उसने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया है. आंकड़े कहते हैं कि वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप के दौरान जब भी भारत को नॉक आउट मुकाबला खेलना पड़ा, भारत ने 3 में से 2 मैचों में जीत दर्ज की है. कुल मिलाकर भारत 24 बार ऐसे मुकाबले खेला, जिनमें से 16 बार उसे जीत मिली है, 6 बार हार मिली और 2 बार मैच का नतीजा नहीं निकला. उधर, बांग्लादेश आजतक कभी भी नॉकआउट दौर तक पहुंचा ही नहीं.

मौजूदा फॉर्म भारत के साथ
भारत ने लीग राउंड में अपने सभी 6 मैच जीते. लीग दौर में भारतीय बल्लेबाजों ने 53.48 रन प्रति विकेट के औसत से रन बनाए, जोकि लीग स्टेज में सर्वश्रेष्ठ औसत रहा. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज़ों ने 6 शतकीय साझेदारियां भी निभाईं. उनसे ज़्यादा 7 शतकीय साझेदारियां श्रीलंका के नाम रहीं.

Advertisement

इस वर्ल्डकप में अपनी विरोधी टीम को हर मैच में ऑल आउट करने का कारनामा करने वाली इकलौती टीम भी भारत की ही रही. यही नहीं, अपने पूल में भारतीय गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 4.72 का रहा, जोकि सर्वश्रेष्ठ था.

लीग दौर में प्रत्येक विकेट के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 20.52 रन खर्च किए जोकि अपने पूल की बाकी टीमों के मुकाबले सबसे कम था. सबसे ज़्यादा 19 मेडन ओवर डालने के मामले में भी भारत अपने पूल में टॉप पर था. लीग स्टेज में विरोधी टीम के सबसे ज़्यादा खिलाड़ियों को रन आउट करने के मामले में और सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में भी टीम इंडिया सबसे आगे रही.

बल्लेबाजों की होगी टक्कर
रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को छोड़कर टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे किसी ना किसी मैच में टीम इंडिया को जीत के दरवाजे तक लेकर गए, लेकिन रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने ज़्यादातर मैचों में निराश ही किया.

ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा का फ्लॉप शो टीम इंडिया को परेशान कर रहा है, तो जडेजा ने 6 मैचों में अभी तक सिर्फ 18 रन ही बनाए हैं. फिर भी टीम इंडिया बल्लेबाजी को इस मैच से पहले अपनी ताकत मान सकती है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है.

Advertisement

दूसरी ओर विराट और रैना दोनों का बांग्लादेश के खिलाफ औसत और स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर है. हालांकि बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी लीग दौर में जमकर धमाल मचाया है. महमूदुल्लाह 5 पारियों में 86 के औसत से 344 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके 2 शतक भी शामिल हैं. उनके अलावा मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और साबिर रहमान भी अपनी टीम के लिए दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

गेंदबाज बोलेंगे हल्ला
इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया और बांग्लादेश दोनों ही के गेंदबाजों ने अपनी-अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की हैं. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी 5 मैचों में 15 विकेट चटका चुके हैं, तो अश्विन को 6 मैचों में 12 विकेट मिले हैं. मोहित शर्मा और उमेश यादव भी 6 मैचों में 10-10 शिकार कर चुके हैं.

उधर, बांग्लादेश के लिए भी शाकिब-अल-हसन, रूबेल हुसैन और कप्तान मशरफे मुर्तजा की तिकड़ी भी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर रही है. इंग्लैंड के खिलाफ तो बांग्लादेशी गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया था. हालांकि मेलबर्न की पिच तेज गेंदबाज़ों को ज्यादा सपोर्ट करती रही है, लेकिन पिच पर मौजूद बाउंस स्पिनर्स के लिए भी कुछ ना कुछ जरूर रखती है.

रिकॉर्ड्स भी होंगे दांव पर
कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये मैच बेहद खास होगा. अगर भारत, बांग्लादेश को हराता है तो कप्तान धोनी की ये 100वीं वन-डे जीत होगी. रिकी पॉन्टिंग (165 जीत) और एलन बॉर्डर (107 जीत) के बाद ऐसा करने वाले वो तीसरे कप्तान होंगे. बांग्लादेश के लिए भी ये मैच बेहद खास है. ये उनका 300वां वन-डे इंटरनेशनल मैच होगा. 2004 में बांग्लादेश ने अपने 100वें अंतराष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ और 2009 में अपने 200वें अंतराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जीत दर्ज की थी.

Advertisement

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को भी इस मैच का इंतजार है. भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने जो तीन वन-डे जीते हैं, मशरफे मुर्तजा उन तीनों मैचों में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे. उनमें से दो मैचों में वो मैन ऑफ द मैच भी बने.

Advertisement
Advertisement