आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल मुकाबला रविवार को मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हैं और दोनों ही टीमें कभी वर्ल्ड चैम्पियन नहीं बनी हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर दोनों की नजरें हैं.
इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जो टीम उठाएगी, उसे इनाम के तौर पर 40 लाख डॉलर यानी 28 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. वहीं, उप विजेता टीम को 20 लाख डॉलर यानी 14 करोड़ रुपए मिलेंगे. इस बार आईसीसी पुरस्कार राशि के तौर पर एक करोड़ डॉलर (70 करोड़ रुपए) दे रही है.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को कितना मिलेगा?
आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 8-8 लाख डॉलर (5.6 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को शिकस्त दी थी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. साथ ही नॉकआउट में पहुंचने वाली हर टीम को 1-1 लाख डॉलर (70 लाख रुपए) दिए जाएंगे. इसके अलावा लीग चरण में मैच जीतने वाली हर टीम को 40-40 हजार डॉलर (28 लाख रुपए) मिलेंगे.
मैन ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में कई खिलाड़ी
इस बार सबकी नजर 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' पर है. इस रेस में रोहित शर्मा, शाकिब अल हसन, मिशेल स्टार्क, जो रूट, केन विलियमसन और जोफ्रा आर्चर हैं. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 648 रनाकर इस दौड़ में आगे हैं. रूट ने 549 और विलियम्सन ने 548 रन बनाए हैं. दोनों को रोहित से आगे निकलने के लिए फाइनल में शतकीय पारी खेलनी होगी. वहीं, गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क सबसे आगे हैं. उनके नाम 27 विकेट है, जबकि दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान (20 विकेट) हैं. 19 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर जोफ्रा आर्चर हैं. स्टार्क को पीछे करने के लिए आर्चर को 9 विकेट लेने होंगे.
IPL-2019 में क्या थी इनामी राशिआईपीएल के 12वें सीजन में चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि हासिल हुई थी. फाइनल में हारी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 12.5 करोड़ रुपये इनाम की हकदार बनी. आईपीएल-12 की कुल प्राइज मनी 55 करोड़ रुपए थी. वहीं, इस बार आईसीसी ने पुरस्कार राशि एक करोड़ डॉलर (70 करोड़ रुपए) तय किया है, जो आईपीएल-12 की तुलना में 15 करोड़ ज्यादा है.
आईसीसी की इनामी राशि अन्य खेलों से काफी कम
वैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप की ये इनामी राशि दुनिया के बाकी खेलों जैसे टेनिस, फुटबॉल और फॉर्मूला वन की तुलना में कहीं नहीं ठहरती. अगर दूसरे शब्दों में कहें तो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीमों को सबसे कम इनामी राशि दी जाती है. फीफा वर्ल्ड कप की इनामी राशि 40 करोड़ डॉलर है, जो सभी टीमों के बीच बांटा जाता है. जीतने वाली टीम को करीब 4 करोड़ डॉलर मिलते हैं. वहीं रनरअप को करीब 3 करोड़ डॉलर. अगर गोल्फ के फेडएक्स कप की बात करें तो इसकी प्राइज मनी साढ़े 3 करोड़ डॉलर है, जिसमें विनर को एक करोड़ डॉलर दिए जाते हैं.
विंबलडन फाइनल आज, विनर को मिलेंगे £2.35 मिलियन
टेनिस का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट साल 1877 से खेला जा रहा है. रविवार को स्टि्जरलैंड के रोजर फेडरर और सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच खिताबी भिड़ंत है. इसमें विनर को £2.35 मिलियन और रनरअप को £1.175 मिलयन मिलेंगे.