scorecardresearch
 

WC 2019 Hampshire Bowl Southampton: SA, अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगा भारत

Hampshire Bowl (Southampton) : इस मैदान पर वर्ल्ड कप-2019 के 5 मुकाबले होने हैं. यहां भारतीय टीम को 2 मैच खेलने हैं. भारत पहला मैच साउथ अफ्रीका और दूसरा अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

Advertisement
X
Hampshire Bowl Southampton WC-2019
Hampshire Bowl Southampton WC-2019

Advertisement

2001 में बने Hampshire Bowl (Southampton) की क्षमता 17000 हजार है. इस स्टेडियम में पहली बार वर्ल्ड कप होने जा रहा है. इस मैदान पर 5 मैच होने हैं, जिसमें 2 मैच भारत के भी शामिल हैं. पहले मैच में 5 जून को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी. वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान की टीम होगी. इस ग्राउंड पर वनडे में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में नाबाद 189 रन की पारी खेली थी.

यह शहर इंग्लैंड के हैंपशायर में है. भारतीय टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इंग्लिश काउंटी हैंपशायर से जुड़ने वाले पहले भारतीय हैं. वह मई से जुलाई तक इस टीम की तरफ से 8 काउंटी मैचों खेलेंगे. वह दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम की जगह टीम में शामिल किए गए हैं, जो वर्ल्ड कप टीम के हिस्सा हैं. वहीं, चेतेश्वर पुजारा ने यॉर्कशायर से तीन साल का कांट्रैक्ट किया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली भी पिछले साल सरे की ओर से खेलने वाले थे, लेकिन चोट के कारण नहीं खेल पाए.

Advertisement

यहां घूमने जाएं

इस मैदान पर कुल 22 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें 11 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. यह शहर अपने पुराने इतिहास की वजह से पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां टूडर हाउस एंड गार्डन, प्रिंसेस एलेक्जेंड्रा डॉक, सोलंट स्काई और मिडीवल सिटी वॉल्स जैसी फेमस जगहों पर आप घूमने जा सकते हैं.

ये टीमें भिड़ेंगी

RSA vs IND,  मैच-8

RSA vs WI,  मैच-15

Eng vs WI,  मैच-19

IND vs AFG, मैच-28

BAN vs AFG, मैच-31

Advertisement
Advertisement