Headingley (Leeds) 1890 में बने हेडिंग्ले स्टेडियम की क्षमता 18350 है. इस ग्राउंड पर 4 मुकाबले होने हैं. यहां भारतीय टीम का मुकाबला छह जुलाई को श्रीलंका से होगा. इस मैदान पर डॉन ब्रेडमैन ने 309 रन की पारी खेली थी.
1975, 1979, 1983 और 1999 के वर्ल्ड कप में इस ग्राउंड पर कई रोचक मुकाबले हुए थे. 1975 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Gary Gilmour ने (6/14) घातक गेंदबाजी की थी.
1930 के एशेज टेस्ट में ब्रैडमैन ने 334 रनों की पारी में पहले दिन 309 रन बनाए थे. उन्होंने 1934 में हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया के लिए 304 की पारी खेली थी. स्पिनर हेडली वेरिटी ने (यॉर्कशायर बनाम नॉटिंघमशायर) 1932 में 10 रन देकर 10 विकेट लिए. उन्होंने 1931 में हेडिंग्ले में वारविकशायर के खिलाफ भी दस विकेट झटके थे.
यहां घूमने जाएं
इंग्लैंड के सबसे पुराने शहरों में से एक लीड्स अपनी कला और विरासत के लिए जाना जाता है. अगर आप लीड्स जा रहे हैं तो इस शहर में कर्कस्टाल एबे, लीड्स सिटी म्यूजियम, रौंधे पार्क, रॉयल आर्मरीज, म्यूजियम और लीड्स आर्ट गैलरी घूम सकते हैं.
ये टीमें भिड़ेंगी
Eng vs SL, मैच-27
PAK vs AFG, मैच-36
AFG vs WI, मैच-42
SL vs IND, मैच- 44