मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम का निर्माण 1857 में हुआ था. इसकी क्षमता 24,600 है. इस बार ओल्ड ट्रैफर्ड में सेमीफाइनल सहित 6 मैच खेले जाएंगे. इसी मैदान पर 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है. इसके अलावा 27 जून को टीम इंडिया वेस्टइंडीज से भिड़ेगी.
इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टेडियम का नाम भी ओल्ड ट्रैफर्ड ही है. ओल्ड ट्रैफर्ड में 1999 में पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक जिम्बाब्वे के खिलाफ ली थी. इस मैदान पर 46 वनडे मैच हुए हैं. इसमें 27 बार पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती है.
यहां घूमने जाएंयह शहर फुटबॉल का मक्का कहा जाता है. पर्यटन के लिहाज से यह शहर काफी खूबसूरत है. अपनी खूबसूरती के साथ यहां के नाइट क्लब आपकी छुट्टियां मजेदार बनाने के लिए काफी हैं. अगर आप वर्ल्ड कप देखने जा रहे हैं तो नेशनल फुटबॉल म्यूजियम, कैसल फील्ड, मैनचेस्टर टाउन हॉल और मैनेचेस्टर यूनिवर्सिटी भी देखने जा सकते हैं.
ये मुकाबले होंगे
IND vs PAK, मैच-22
Eng vs AFG, मैच-24WI vs NZ, मैच-29
WI vs IND, मैच-34
AUS vs RSA, मैच -45
TBC vs TBC, पहला सेमीफाइनल (1 v 4)