World Cup 2023 Semi final Schedule: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है. टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तय हो चुकी हैं. पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की रेस में था, लेकिन वो शनिवार (11 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारने के साथ ही बाहर हो गया.
इस बार वर्ल्ड कप में कई मैचों का रोमांच बारिश ने बिगाड़ा है. ऐसे में फैन्स को यह भी चिंता सता रही है कि कहीं सेमीफाइनल में बारिश ना आ जाए. फैन्स यह भी जानने को आतुर हैं कि यदि बारिश आती है और सेमीफाइनल और फाइनल पूरी तरह धुलते हैं तो क्या होगा? आइए पहले जानते हैं सेमीफाइनल में कौन किससे टकराएगा. उसके बाद बताते हैं कि बारिश से मैच धुलता है तो किसे फायदा मिलेगा.
सबसे पहले मुंबई में भिड़ेंगे भारत-न्यूजीलैंड
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए टॉप पोजिशन के साथ पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. अब उसकी टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा.
शर्मनाक हार के साथ भारत से होगी पाकिस्तान टीम की विदाई... अंग्रेजों ने भी बाबर ब्रिगेड को रौंदा
यह रोहित का होमग्राउंड भी है. यहीं भारत ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 55 रनों पर समेटकर 302 रनों से मुकाबला जीता था. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के मैनचेस्टर सेमीफाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था. दोनों टीमों के बीच ICC टूर्नामेंट में पुरानी दुश्मनी चली आ रही है. ऐसे में रोहित के पास पिछले सेमीफाइनल का बदला लेना का भी शानदार मौका रहेगा.
फिर कोलकाता में अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर
इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया इससे पहले 5 बार वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी है. जबकि अफ्रीका के हाथ हमेशा खाली रहे हैं. उसे हमेशा चौकर्स ही माना जाता रहा है.
वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का समीकरण
पहला सेमीफाइनल
भारत Vs न्यूजीलैंड - मुंबई (वानखेडे़ स्टेडिम) - 15 नवंबर
दूसरा सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका Vs ऑस्ट्रेलिया - कोलकाता (ईडन गार्डन्स) - 16 नवंबर
बारिश से सेमीफाइनल मैच पूरी तरह धुलता है, तब क्या होगा?
अब जानते हैं कि यदि बारिश से सेमीफाइनल और फाइनल मैच धुलता है तो क्या होगा? बता दें कि ICC ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा है. ऐसे में यदि सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान बारिश आती है और मैच पूरी तरह से धुल जाते हैं, तो उस स्थिति में मैच को अगले दिन यानी रिजर्व डे में पूरा कराया जाएगा. अब फैन्स के मन में यह सवाल होगा कि यदि रिजर्व डे में भी बारिश आती है और मैच पूरी तरह धुलता है, तब क्या होगा?
इसको लेकर भी आईसीसी ने स्पष्ट जानकारी दे रखी है. उनके मुताबिक यदि रिजर्व डे में भी बारिश आती है और मैच पूरी तरह धुलता है, तब पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की पोजिशन देखी जाएगी. टेबल में ऊपर रहने वाली टीम विनर होगी.
ऐसे में यदि भारत और न्यूजीलैंड का मैच रिजर्व डे में भी बारिश से धुलता है, तब भारतीय टीम को ही विनर माना जाएगा और उसे फाइनल का टिकट मिलेगा. क्योंकि भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका वाले सेमीफाइनल में यह फायदा नंबर-2 पर रहने वाली अफ्रीकी टीम को मिलेगा.
सेमीफाइनल-फाइनल में बारिश का अनुमान
- एक्वावेदर के मुताबिक, 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. उस दिन मुंबई में बारिश की आशंका सिर्फ 1 प्रतिशत है. यानी बारिश का खतरा ना के बराबर ही है.
- जबकि दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में होगा. उस दिन भी कोलकाता में बारिश की आशंका सिर्फ 2 प्रतिशत है. यह मैच भी पूरा हो सकता है.
- फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल, एक्वावेदर के मुताबिक उस दिन अहमदाबाद में बारिश की आशंका 0 प्रतिशत है.