scorecardresearch
 

हरमनप्रीत को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया DSP पोस्ट का ऑफर

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी की नौकरी का ऑफर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कौर को पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार की भी घोषणा की. हरमनप्रीत ने इसके लिए मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
X
हरमनप्रीत कौर (फोटो साभार- BCCI ट्विटर अकाउंट)
हरमनप्रीत कौर (फोटो साभार- BCCI ट्विटर अकाउंट)

Advertisement

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के बेहद ही करीबी फाइनल मैच में भारतीय टीम भले ही हार हो गई, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन की हर ओर तारीफ हो रही है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर को पंजाब पुलिस में डीएसपी की नौकरी का ऑफर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कौर को पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार की भी घोषणा की. हरमनप्रीत ने इसके लिए मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया है. इससे पहले 6 साल पहले हरमन को सरकार की तरफ से पुलिस की नौकरी देने से मना किया था.

 

हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में बेहद धुआंधार पारी खेलते हुए 115 गेंदों पर नाबाद 171 रन बनाए थे. मुख्यमंत्री ने कौर की इस शानदार पारी के बाद उनके पिता हरमिंदर सिंह को फोन किया था. इसी दौरान उन्होंने नौकरी और पुरस्कार से नवाजे की घोषणा की. कैप्टन अमरिंदर ने हरमनप्रीत की पारी की प्रशंसा करने के साथ ही उम्मीद जताई कि वह अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित करना जारी रखेंगी.

Advertisement

वहीं कौर के पिता हरमिंदर सिंह ने नौकरी के इस ऑफर के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और साथ ही कहा, हमारी बेटियों ने हमें गौरवान्वित किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'भारत के लिए फाइनल खेलने बड़ी उपलब्धि है. बेटियां ने देश का सर ऊंचा किया है. हम कभी नहीं कहेंगे कि वे हार गईं.'

2011 में नहीं मिली थी नौकरी

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, इससे पहले 2010-11 में भी हरमनप्रीत कौर ने पंजाब पुलिस में नौकरी के लिए अप्लाई किया था, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दी गई थी. उन्हें कहा गया था कि महिला क्रिकेटर्स के लिए पुलिस में नौकरी का कोई प्रावधान नहीं है. जब हरमनप्रीत टीम इंडिया का हिस्सा बन चुकी थी. हरमन के पिता हरमनंदर सिंह भुल्लर के अनुसार, उस समय एक पुलिस अफसर ने कहा था कि वे हरभजन सिंह थोड़ी है जो उन्हें डीएसपी की पोस्ट दें दे. उन्हें इंस्पेक्टर की भी पोस्ट नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि 2009 के बाद से सरकार की ओर से कभी भी कोई उनके घर नहीं आया था.

इस बीच दूसरी जगहों से महिला क्रिकेट खिलाड़ियों पर पुरस्कार की बौछार जारी है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी रेलवे से जुड़ी भारतीय विश्व कप टीम की महिला क्रिकेटरों के लिए पदोन्नति की घोषणा की. बता दें कि भारत की 15 सदस्यीय महिला टीम में से 10 खिलाड़ी रेलवे से जुड़ी हुई हैं, जिसमें कप्तान मिताली राज और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा रेलवे से जुड़ी खिलाड़ी एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णामूर्ति, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन शामिल हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement