आईसीसी वर्ल्ड कप में आज खेला गया पाकिस्तान-वेस्टइंडीज का मैच आंकड़ों के लिहाज से भी खास रहा। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन इनमें से पांच रिकॉर्ड ऐसे हैं, जो बहुत खास हैं.
1 रन पर पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवा दिए थे. वनडे इंटरनेशनल में इतने कम रन पर चार विकेट गंवाने वाली पाकिस्तान पहली क्रिकेट टीम बन गई है. पाकिस्तान से पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के नाम दर्ज था. 2006 में जिंबाब्वे के खिलाफ कनाडा ने चार रन पर चार विकेट गंवाए थे. पहले 4 ओवरों में पाकिस्तानी टीम ने 4 विकेट खोकर 1 रन ही बनाए.
150 रन के बहुत बड़े अंतर से वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की. पाकिस्तान के खिलाफ यह किसी भी टीम की वनडे में सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 1992 में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड सिडनी में बना था. पाकिस्तान को तब 133 रनों के अंतर से शिकस्त मिली थी.
51 रन वेस्टइंडीज के 310 के स्कोर में टॉप स्कोर रहा. वनडे इंटरनेशनल में 300 से बड़े स्कोर में यह सबसे कम टॉप स्कोर है। 2005 में दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे के खिलाफ 301 रन बनाए थे, तब टॉप स्कोर 56 था.
280 से बड़े टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड की धरती पर पाकिस्तान को इस बार भी जीत नहीं मिली. पाकिस्तान को ऐसे 11 मौके मिले, लेकिन हर बार वे नाकामयाब रहे. वेलिंगटन में 2004 में 308 के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान 280 से बड़े लक्ष्य के सबसे करीब पहुंचा था, लेकिन 4 रनों के अंतर से चूक गया था.
3 नंबर से 8 नंबर तक के सभी इंडीज बल्लेबाजों ने 30 का आंकड़ा टच किया. वेस्टइंडीज की तरफ से ऐसा पहली बार हुआ.