scorecardresearch
 

CWC15: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में ये होंगे अंपायर...

वर्ल्ड कप में 26 मार्च को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच के लिए श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रा को अंपायर नियुक्त किया गया है.

Advertisement
X
सेमीफाइनल में धोनी की कप्तानी की असली परीक्षा होगी
सेमीफाइनल में धोनी की कप्तानी की असली परीक्षा होगी

वर्ल्ड कप में 26 मार्च को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच के लिए श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रा को अंपायर नियुक्त किया गया है.

Advertisement

सिडनी में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में ये दोनों फील्ड अंपायर की भूमिका निभाएंगे, जबकि श्रीलंका के रंजन मदुगुले को इस मैच के लिए मैच रेफरी बनाया गया है. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल ऑकलैंड में मंगलवार को होगा. इस मैच के लिए भी अंपायरों और रेफरी का नाम घोषि‍त कर दिया गया है. 29 मार्च को होने वाले फाइनल के लिए अंपायरों की घोषणा बाद में की जाएगी.

दोनों सेमीफाइनलों के लिए अंपायर और रेफरी:

24 मार्च: न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका, ऑकलैंड
इयान गाउल्ड और रॉड टकर (फील्ड अंपायर), नाइजेल लॉन्ग (थर्ड अंपायर), डेविड बून (मैच रेफरी), ब्रूस ऑकसनफोर्ड (चौथे अंपायर).

26 मार्च: भारत-ऑस्ट्रेलिया, सिडनी
कुमार धर्मसेना और रिचर्ड केटलब्रा (फील्ड अंपायर), मराइस इरासमस (थर्ड अंपायर), रंजन मदुगुले (मैच रेफरी), रिचर्ड इलिंगवर्थ (चौथे अंपायर).

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement