आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक कुल 32 लीग मैच खेले जा चुके हैं. जहां ग्रुप ए में न्यूजीलैंड अपने पांचों मैच जीतकर टॉप पर है, वहीं ग्रुप बी में अब तक टीम इंडिया अजेय रही है. क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन हर खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है.
लगातार तीन शतक, संगकारा ने रचा इतिहास
टीम इंडिया अब तक खेले सभी मैच जीत चुकी है, ऐसे में यह मान लेना बेहद ही स्वभाविक है कि इस टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे होंगे. लेकिन इस टूर्नामेंट के रिकॉर्ड बुक को खंगालेंगे, तो बेहद ही चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आता है.
वर्ल्ड कप में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में एक भी भारतीय टॉप 10 में नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची का है. इस लिस्ट से भी किसी भारतीय का नाम नदारद है.
बल्लेबाजों की बात करें, तो शिखर धवन 17वें पायदान पर हैं, जिनके नाम 233 रन हैं. उनके बाद 20वें पायदान पर भारतीय उपकप्तान विराट कोहली (219) हैं. गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने अब तक नौ विकेट लिए हैं और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में 12वें पायदान पर हैं. उनके ठीक नीचे इतने ही विकेट के साथ रविचंद्रन अश्विन काबिज हैं.
टॉप 5 गेंदबाज
विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का दबदबा है. ट्रेंट बोल्ट 13 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं. कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी इतने ही विकेट के साथ दूसरे और स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी 12 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क 12 विकेट के साथ तीसरे और दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल 11 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर हैं.
टॉप 5 बल्लेबाज
बल्लेबाजों में श्रीलंका के कुमार संगकारा सबसे आगे हैं. उन्होंने अभी पांच मैचों में कुल 372 रन बनाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स उनके बाद इतने ही मैचों से 318 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला हैं, जिनके नाम अभी कुल 295 रन हैं. जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर (295) और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (291) क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर मौजूद हैं.