बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. रविवार को हरारे में खेले गए रोमांचक मुकाबले में निगार सुल्ताना की टीम ने पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी. बांग्लादेशी टीम अब अपने अगले मुकाबले में मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का सामना करेगी.
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद बांग्लादेश की टीम ने गीत गाकर अपनी खुशी का इजहार किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बांग्लादेशी महिला खिलाड़ियों ने 'आमरा कोरबो जोय एकदिन' गीत गाया. यह गीत पीट सीगर के प्रसिद्ध सॉन्ग 'हम होंगे कामयाब' का बांगला रूपांतरण है.
ऐसी रही पाकिस्तान की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 201 रन ही बना सकी. एक वक्त तो बांग्लादेशी गेंदबाजों ने 18वें ओवरों एवं 50 रनों के भीतर ही पाकिस्तान के पांच खिलाड़ियों को आउट कर दिया था. जहां नाहिदा अख्तर और ऋतु मोनी ने शुरुआती विकेट्स लिए. वहीं, आयशा जफर का रन-आउट होना भी पाकिस्तान को भारी पड़ा.
पांच विकेट गिरने के बाद निदा डार और आलिया रियाज ने छठे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला. डार ने 111 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. डार 49वें ओवर में सलमा खातून की गेंद पर आउट हुईं. वहीं रियाज 82 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद रहीं.
बांग्लादेश की पारी का हाल
बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और ओपनर मुर्शिदा खातून को एनम अमीन ने चलता कर दिया. फिर शर्मिन अख्तर और फरजाना होक ने 70 रन जोड़कर पारी संभाली. इसके बाद बांग्लादेश ने कुछ ही अंतराल में तीन विकेट खो दिए, जिसके चलते 36वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 98 रन हो गया. ऐसे आवश्यक रन रेट भी सात से अधिक हो गया था और बांग्लादेश की जीत मुश्किल दिखाई देने लगी.
हालांकि रूमाना अहमद के 44 गेंदों पर नाबाद 50 ने उन्हें जीत की रेस में बनाए रखा. इसी बीच पाकिस्तान ने विपक्षी टीम पर और दबाव बना दिया, जब बांग्लादेश की ओर से लता मंडल और फातिमा खातून खाता भी नहीं खोल पाईं. अंतिम ओवरों में सलमा खातून ने 18 रन की तेज पारी से बांग्लादेशी टीम दो गेंद शेष रहते मुकाबला जीतने में सफल रही.