रविवार को टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बने. आइए नजर डालते हैं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मैच के 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर.
1. शिखर धवन के 137 रन वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. शिखर से पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के नाम था जिन्होंने 2003 वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रन बनाए थे.
2. वन-डे क्रिकेट में शिखर धवन की ये सातवीं सेंचुरी थी. शिखर ने आज तक जितने मैचों में भी शतक लगाया है उन सभी में भारत की जीत हुई है.
3. वर्ल्डकप के पहले दो मैचों में बैक-टू-बैक दो फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले शिखर धवन भारत के तीसरे ओपनर हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ऐसा कारनामा कर चुके हैं.
4. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तान के तौर पर 100 या उससे ज्यादा रनों की ये 10वीं जीत रही. उन्होंने इस मामले में सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
5. इस मैच से पहले भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में कभी नहीं जीता था. इस जीत के साथ भारत ने 23 साल लंबा इंतज़ार खत्म किया.
6. 130 रनों की ये जीत वर्ल्ड कप में भारत की पांचवी सबसे बड़ी जीत है. भारत की सबसे बड़ी जीत 2007 वर्ल्डकप में बरमुडा के खिलाफ 257 रनों की है.
7. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ये तीसरी सबसे बड़ी वन-डे जीत है. इससे पहले भारत ने 2003 में ढाका में और 2010 में ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका को 153 रन से शिकस्त दी थी.
8. वर्ल्डकप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की ये सबसे बड़ी हार है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने 2007 वर्ल्डकप में 83 रनों से मात दी थी.
9. वेन पार्नेल ने 9 ओवर में 85 रन दिए और वर्ल्ड कप में वो दक्षिण अफ्रीका के आज तक के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए. उनसे पहले शॉन पॉलक ने 2007 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 83 रन दिए थे.
10. भारत का 307 रन का स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2007 वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट पर 377 रन बनाए थे.