मोहम्मद नबी की अगुआई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के ग्रुप-बी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 59 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम ने सुपर-10 में भी जगह बना ली.
अफगानिस्तान ने शानदार 186 रन बनाए
नबी ने 32 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. जिससे अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. 186 के स्कोर तक पहुंचने में 25 अतिरिक्त रनों का बड़ा योगदान रहा.
जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी फ्लॉप
वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 19.4 ओवर में 127 रनों पर ढेर हो गई. सात बल्लेबाज दोहरे अंक तक तो पहुंचे लेकिन कोई 20 रन भी नहीं बना पाए. अफगानिस्तान टीम की धारदार गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे के बल्लबाजों ने घुटने टेक दिए. टीम की ओर से पनयंगारा ने सर्वाधिक नाबाद 17 रन बनाए.
6 अंक के साथ सुपर-10 में एंट्री
अफगानिस्तान की टीम इस जीत के साथ ही ग्रुप-बी के सभी 3 मैचों जीतकर सुपर 10 में जगह बना ली. टीम के खाते में कुल 6 अंक हैं. जबकि जिम्बाब्वे तीन मैचों में दो जीत से चार अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 23 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई थी.