World Test Championship Points Table: टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनोंं से करारी मात दे दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 222 रनोंं से मात दी थी.
बेंगलुरु टेस्ट मैच में जीत का फायदा भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट टेबल में मिला है. टीम इंडिया अब एक स्थान उठकर अंकतालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है. भारत को टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में अभी सात मैच और खेलने हैं. ऐसे में इन मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर वह लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना सकती है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है. वहीं बाबर आजम की पाकिस्तान ने भी अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के 77.77 प्रतिशत, जबकि पाकिस्तान के 66.66 प्रतिशत अंक हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियनशिप के दूसरे संस्करण में अबतक अजेय रही है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान पर मौजूद भारतीय टीम फिलहाल 58.33 प्रतिशत अंक हैं. टीम इंडिया ने अबतक 11 में से छह मैच जीते हैं और उसके 77 प्वाइंट्स हैं. प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के जरिए प्राथमिक तौर पर रैंकिंग का निर्धारण होता है. इसलिए भारत अभी पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों से पीछे है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह संस्करण 2021 से 2023 तक चलेगा. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे. वहीं, मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे.
मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को इंग्लैंड की धरती पर जुलाई के महीने में एक टेस्ट मैच में भाग लेना है. फिर नवंबर-दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर दो मुकाबले खेलने होंगे. इसके बाद अगले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर पर टीम इंडिया चार मुकाबले खेलेगी.