scorecardresearch
 

टीम इंडिया फेवरेट लेकिन अपने घर में खेलने का रहेगा दबावः इलियट

भारत पर अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपेक्षाओं पर खरे उतरने का दबाव होगा. ये कहना है न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्रांट इलियट का.

Advertisement
X
ग्रांट इलियट
ग्रांट इलियट

Advertisement

भारत पर अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपेक्षाओं पर खरे उतरने का दबाव होगा. ये कहना है न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्रांट इलियट का.

भारत में अपेक्षाएं ज्यादा
इलियट ने कहा, ‘भारत निश्चित तौर पर टूर्नामेंट के खिताब के दावेदार के तौर पर उतरेगा और मुझे लगता है कि इससे उस पर काफी दबाव रहेगा. घरेलू दर्शकों के समर्थन का उसे फायदा मिलेगा लेकिन इसके नकारात्मक पहलू भी है. विशेषकर भारत में मुझे लगता है कि अपेक्षाएं बहुत ज्यादा होती हैं.’

पाकिस्तान सुपर लीग खेलने से फायदा
अपने पहले वर्ल्ड टी20 में खेलने की तैयारी में लगे इलियट ने कहा कि यूएई में पहले पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने से उन्हें फायदा मिला है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान सुपर लीग शानदार रही. यह बहुत अच्छा अनुभव रहा और मेरा फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहला अनुभव था. नैथन मैकलम थोड़ी देर से पहुंचा लेकिन हमारी टीम (क्वेटा ग्लैडियेटर्स) फाइनल में पहुंची. यह बहुत अच्छा टूर्नामेंट था और इसमें वास्तव में कुछ अच्छे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.’

Advertisement

इलियट ने भारत के खिलाफ नागपुर में वर्ल्ड टी-20 के शुरुआती मैच के बारे में कहा, भारत निश्चित तौर पर विश्वस्तरीय टीम है जिसके पास (स्पिन गेंदबाजी में) रविंद्र जडेजा, अश्विन हैं और बैक अप गेंदबाज सुरेश रैना और युवराज सिंह हैं. हमें देखना होगा कि परिस्थितियां कैसी होती है.

भारत में खेलने को उत्सुक मिशेल
इस बीच बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर ने कहा कि वह भारत के खिलाफ खेलने को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर भारत जैसी टीम के खिलाफ उसकी धरती पर खेलने को लेकर उत्साहित हूं. यह चुनौतीपूर्ण होगा. हमने टीम के रूप में अच्छी तैयारियां की है और हमारी अपनी योजनाएं हैं.

तीसरे नंबर पर खेलेंगे कोलिन मुनरो
दक्षिण अफ्रीका में जन्में कोलिन मुनरो ने कहा कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा क्योंकि इससे मुझे छठे या सातवें नंबर के बजाय खेलने की अधिक स्वतंत्रता मिलेगी. तीसरे नंबर पर मैं अपना नैसर्गिक खेल खेल सकता हूं. इसलिए नंबर तीन मेरी बल्लेबाजी के अनुकूल है.’

भारतीय टीम के बारे में उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना चुनौतीपूर्ण होगा. वे अभी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन हम अपनी तैयारियों पर अधिक ध्यान दे रहे हैं.’

Advertisement
Advertisement