आईसीसी ट्वंटी 20 वर्ल्ड कप का मंगलवार से आगाज हो रहा है और भारत अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुरक्षा का मुद्दा सुलझा नहीं पाया है. अब इस मुद्दे को सुलझाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक विशेष बैठक बुलाई है.
पढ़ें: PAK धर्मशाला में खेलेगा तो पिच खोद देंगे: वीरेंद्र शांडिल्यगृह मंत्रालय की इस विशेष बैठक में बीसीसीआई और हिमाचल प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में पाकिस्तान टीम के साथ-साथ वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहीं बाकी टीमों की सुरक्षा पर भी चर्चा होगी.
CM ने कहा- मैच के लिए नहीं दे पाएंगे सुरक्षा
सोमवार को पाकिस्तान की सिक्योरिटी टीम धर्मशाला में सुरक्षा का जायजा लेने आई थीं, लेकिन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इन पाकिस्तानी दल को साफ शब्दों में कह दिया कि राज्य सरकार इस मैच के लिए सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा पाएगी. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार मैच को कोई खास सुरक्षा नहीं दे पाएगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 19 मार्च को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में भारत-पाकिस्तान का मैच होना है.
इमरान ने कहा- धर्मशाला में न खेले PAK
इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान में सियासत हो रही है. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर का दावा है कि मैच की मंजूरी को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है. लेकिन पाकिस्तानी टीम के कप्तान इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान को धर्मशाला में मैच नहीं खेलना चाहिए.