आईसीसी वर्ल्ड टी20 में भारत-पाकिस्तान मैच को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हरी झंडी दे दी है और PCB से तैयारी करने के लिए कहा है. हालांकि टीम पाकिस्तान बुधवार को भारत के लिए रवाना नहीं होगी.
शरीफ को सौंपी रिपोर्ट
पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार ने बुधवार को पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात करके पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट पेश की थी.
कोलकाता में हो सकता है मैच
आईसीसी वर्ल्ड टी20 में भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच अब कोलकाता में कराया जा सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आपत्ति के बाद मैच को हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के स्टेडियम की बजाय कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शिफ्ट किया जा सकता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को मैच होना है. हालांकि फिलहाल आईसीसी की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों के मुताबिक मोहाली या बंगलुरु के मुकाबले कोलकाता में मैच कराने की संभावना ज्यादा है.
वीरभद्र सिंह का दोहरा रवैया
पाकिस्तान की टीम बुधवार को भारत के लिए रवाना नहीं हो रही है. हालांकि बीसीबीआई, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धर्मशाला में मैच कराने के लिए राजी करने की कोशिश कर रहा है लेकिन खुद बीसीसीआई हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र के दोहरे रवैये से हैरान है. वीरभद्र ने पाकिस्तानी डेलिगेशन से कहा कि वो टीम को सुरक्षा मुहैया कराएंगे लेकिन मीडिया के सामने कहा कि वो अब दबाव में आ गए हैं.
टीम की सुरक्षा को लेकर अड़ा PAK
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी बात पर अड़ा हुआ है और इसे कोलकाता या मोहाली के स्टेडियम में कराने की मांग की है. सूत्रों का कहना है कि मोहाली में मैच खेले जाने की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है