scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप T20 के रंग में रंगा गूगल डूडल

टी20 विश्‍वकप का खुमार सर्च इंजन गूगल पर भी साफ नजर आ रहा है. गूगल ने अपने डूडल को टी20 विश्‍वकप को डेडिकेट किया है.

Advertisement
X
गूगल ने डूडल से किया टी20 विश्‍वकप का स्वागत
गूगल ने डूडल से किया टी20 विश्‍वकप का स्वागत

Advertisement

मंगलवार से शुरू होने वाले टी20 विश्‍वकप का खुमार क्रिकेट दीवानों पर चढ़ चुका है. इसी के चलते सोमवार को सर्च इंजन गूगल ने भी अपने डूडल को टी20 विश्‍वकप को डेडिकेट किया है.

मंगलवार आठ मार्च से भारत में शुरू हो रहा टी20 विश्‍वकप 3 अप्रैल तक चलेगा और इसके लिए फैन्‍स के साथ गूगल डूडल भी तैयार है और गूगल सर्च इंजन खोलते ही इस पर टी20 विश्‍वकप का डूडल नजर आ रहा है. यह डूडल स्‍टेडियम की एक तस्‍वीर दिखाता है जो दर्शकों से भरा हुआ है वहीं दो टीमें मैच खेल रहीं हैं.

इसे क्लिक करने पर यह यूजर को तुरंत विश्‍वकप शेड्यूल पर रिडायरेक्‍ट कर देता है. देश के 7 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाने वाले मैचों में कुल 16 टीमें हिस्‍सा ले रहीं हैं. पहले दिन जिंबाब्वे का मुकाबला होंग कोंग से और स्कॉटलैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा.

Advertisement
Advertisement