पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र लिखकर आश्वासन दिया कि राज्य सरकार कोलकाता में भारत पाकिस्तान टी20 मैच के लिए सभी तरह की व्यवस्था करेगी.
राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि वे मैच के आयोजन के लिए सभी तरह की व्यवस्था करेंगे और उन्होंने गांगुली से यह जानकारी आईसीसी और बीसीसीआई को भी देने के लिए कहा.
इन दोनों देशों के बीच पहले यह मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण इसकी मेजबानी कोलकाता को सौंपी गई.