पिछले कुछ समय से लगातार अपने संन्यास संबंधी सवालों से परेशान, सीमित ओवरों की टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने इस सवाल का जवाब देने का अनोखा तरीका खोज निकाला है.
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर हुए वर्ल्ड टी20 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज से हार के बाद धोनी ने इसी सवाल पर एक विदेश पत्रकार का इंटरव्यू ले डाला. आइए इस पूरे दिलचस्प वाकये को हम आपको शब्दों के साथ ही फोटो और वीडियो के जरिए भी बताते हैं.
संन्यास के सवाल पर धोनी का मजाक
दरअसल मैच के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में जब ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर सैम फेरिस ने धोनी से पूछा, 'आपने खेल में सब कुछ हासिल कर लिया है, क्या आप खेलना जारी रखने के इच्छुक हैं.' इस सवाल पर धोनी के रवैये ने वहां बैठे सभी लोगों को हैरान कर दिया. धोनी ने ये सवाल सुना और फैरिस को अपने पास बुलाते हुए पास रखी कुर्सी को अपने और पास खींच कर उन्हें उस पर बिठा लिया. धोनी ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से कहा, 'प्लीज आप यहां आओ, हम साथ में कुछ मजा कर लेते हैं. आओ, आओ मैं सीरियस हूं.'
आप ये सवाल क्यों पूछ रहे हैं
जब रिपोर्टर मंच पर पहुंचा धोनी ने तुरंत ही उसके कंधे पर हाथ रखा और पूछा, 'आप चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं?' रिपोर्टर ने कहा, 'जी, मैं आपसे यह सवाल करने जा रहा था.' इस पर धोनी ने कहा, मैं उम्मीद कर रहा था कि कोई भारतीय पत्रकार मुझसे यह सवाल करे क्योंकि मैं आपसे यह नहीं कह सकता कि, क्या आपका कोई भाई या बेटा है जो भारत की तरफ से विकेटकीपर के तौर पर खेल सकता है.'
आपको लगता है मैं अनफिट हूं
इस पर रिपोर्टर थोड़ा अचकचाया कि धोनी ने उस पर अगला सवाल दाग दिया, 'क्या आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं? आपने मुझे दौड़ते हुए देखा उससे आपको लगा ऐसा?' धोनी के इन सवालों के बीच फंसा बेचारा रिपोर्टर बोला, नहीं, आप सच में तेज दौड़ते हैं.' कैप्टन कूल ने अपना अगला सवाल पूछा, 'क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप तक खेल सकता हूं?' कंगारू पत्रकार ने झेंपते हुए कहा, 'हां क्यों नहीं.' उसका इतना कहना था कि धोनी ने उसकी पीठ थपथपाई और हंसते हुए कहा, 'फिर आपने ही इस सवाल का जवाब दे दिया है.'
Captain @msdhoni turns the tables - gets a journalist to answer his query on retirement planshttps://t.co/eb7mb08vPW
— BCCI (@BCCI) March 31, 2016
मैच के बाद धोनी ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो से मुलाकात की.
Win, lose or draw ...always #macha #champion #respect pic.twitter.com/629J9SCSjY
— Dwayne DJ Bravo (@DJBravo47) March 31, 2016