scorecardresearch
 

कैप्टन कूल ने संन्यास का सवाल करने वाले कंगारू पत्रकार की लगा दी क्लास

क्या आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं? आपने मुझे दौड़ते हुए देखा उससे आपको लगा ऐसा?' धोनी के इन सवालों के बीच फंसा बेचारा रिपोर्टर बोला, नहीं, आप सच में तेज दौड़ते हैं.' कैप्टन कूल ने अपना अगला सवाल पूछा, 'क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप तक खेल सकता हूं?' कंगारू पत्रकार ने झेंपते हुए कहा, 'हां क्यों नहीं.' उसका इतना कहना था कि धोनी ने उसकी पीठ थपथपाई और हंसते हुए कहा, 'फिर आपने ही इस सवाल का जवाब दे दिया है.'

Advertisement
X
संन्यास के सवाल पर रिपोर्टर बने कैप्टन कूल
संन्यास के सवाल पर रिपोर्टर बने कैप्टन कूल

पिछले कुछ समय से लगातार अपने संन्यास संबंधी सवालों से परेशान, सीमित ओवरों की टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने इस सवाल का जवाब देने का अनोखा तरीका खोज निकाला है.

Advertisement

मुंबई के वानखेड़े मैदान पर हुए वर्ल्ड टी20 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज से हार के बाद धोनी ने इसी सवाल पर एक विदेश पत्रकार का इंटरव्यू ले डाला. आइए इस पूरे दिलचस्प वाकये को हम आपको शब्दों के साथ ही फोटो और वीडियो के जरिए भी बताते हैं.

संन्यास के सवाल पर धोनी का मजाक
दरअसल मैच के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में जब ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्टर सैम फेरिस ने धोनी से पूछा, 'आपने खेल में सब कुछ हासिल कर लिया है, क्या आप खेलना जारी रखने के इच्छुक हैं.' इस सवाल पर धोनी के रवैये ने वहां बैठे सभी लोगों को हैरान कर दिया. धोनी ने ये सवाल सुना और फैरिस को अपने पास बुलाते हुए पास रखी कुर्सी को अपने और पास खींच कर उन्हें उस पर बिठा लिया. धोनी ने ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से कहा, 'प्लीज आप यहां आओ, हम साथ में कुछ मजा कर लेते हैं. आओ, आओ मैं सीरियस हूं.'

Advertisement

आप ये सवाल क्यों पूछ रहे हैं
जब रिपोर्टर मंच पर पहुंचा धोनी ने तुरंत ही उसके कंधे पर हाथ रखा और पूछा, 'आप चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं?' रिपोर्टर ने कहा, 'जी, मैं आपसे यह सवाल करने जा रहा था.' इस पर धोनी ने कहा, मैं उम्मीद कर रहा था कि कोई भारतीय पत्रकार मुझसे यह सवाल करे क्योंकि मैं आपसे यह नहीं कह सकता कि, क्या आपका कोई भाई या बेटा है जो भारत की तरफ से विकेटकीपर के तौर पर खेल सकता है.'

आपको लगता है मैं अनफिट हूं
इस पर रिपोर्टर थोड़ा अचकचाया कि धोनी ने उस पर अगला सवाल दाग दिया, 'क्या आपको लगता है कि मैं अनफिट हूं? आपने मुझे दौड़ते हुए देखा उससे आपको लगा ऐसा?' धोनी के इन सवालों के बीच फंसा बेचारा रिपोर्टर बोला, नहीं, आप सच में तेज दौड़ते हैं.' कैप्टन कूल ने अपना अगला सवाल पूछा, 'क्या आपको लगता है कि मैं 2019 वर्ल्ड कप तक खेल सकता हूं?' कंगारू पत्रकार ने झेंपते हुए कहा, 'हां क्यों नहीं.' उसका इतना कहना था कि धोनी ने उसकी पीठ थपथपाई और हंसते हुए कहा, 'फिर आपने ही इस सवाल का जवाब दे दिया है.'

देखें वो मजेदार वीडियो

मैच के बाद धोनी ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो से मुलाकात की.

Advertisement

Advertisement
Advertisement