scorecardresearch
 

दर्शकों में WTC फाइनल का क्रेज, 2 लाख रुपये में बिक रहे हैं टिकट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है. टिकटों की मांग हर दिन बढ़ती जा रही है.

Advertisement
X
विराट कोहली और केन विलियमसन (फाइल फोटो)
विराट कोहली और केन विलियमसन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच WTC फाइनल
  • 2 लाख रुपये में बिक रहा फाइनल का टिकट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह है. टिकटों की मांग हर दिन बढ़ती जा रही है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) एक मतपत्र प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध टिकटों का कुछ प्रतिशत जारी करती है, जो 13 मई को बंद हो चुकी है. 

Advertisement

इस प्रक्रिया के माध्यम से केवल कुछ भाग्यशाली फैन्स को ही टिकट मिल पाया. बाकी टिकट और पैकेज आईसीसी के आधिकारिक टिकट और ट्रैवल एजेंटों द्वारा बेचे जाते हैं. Insidesport.co के अनुसार मैच का इतना क्रेज है कि फैन्स 2 लाख रुपये में भी टिकट खरीद रहे हैं.

आईसीसी की ओर से नियुक्त एक आधिकारिक टिकट एजेंट कंपनी के मुताबिक हर कैटेगरी में टिकटों की बुकिंग की अच्छी मांग देखने को मिल रही है. WTC फाइनल देखने के लिए 4000 दर्शकों को मैदान में जाने की इजाजत मिली है.

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 18-22 जून तक साउथैम्प्टन (स्थल) में खेला जाएगा. ये मुकाबला विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया और केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम के बीच होगा.  

टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. भारतीट टीम इ समय मुंबई के होटल में क्वारनटीन है. टीम WTC फाइनल खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी. टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर तक होगा. 

Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम -

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अरजान नागवासवाला और केएस भरत

 

Advertisement
Advertisement