रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम फॉर्म में लौट चुकी है और बुधवार को तो इस टीम ने आईपीएल की सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की. आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब को 138 रनों के बड़े अंतर से हराया. मैच के बाद कप्तान विराट कहली ने कहा कि उनके पास मुस्कुराने के बहुत कारण हैं और वह अगर अपनी टीम के इस प्रदर्शन के बाद भी नहीं मुस्कुराते तो लोग लोग उन्हें 'एबनॉर्मल' (असामान्य) घोषित कर देते.
'गेल को रोकना नामुमकिन'
कोहली ने मैच के बाद कहा, 'गेल की तूफानी पारी और टीम की विशाल जीत के बाद मेरा मुस्कुराना बनता है. अगर मैंने ऐसा नहीं किया तो लोग सवाल करेंगे. हमारे टॉप ऑर्डर और फिर गेंदबाजों ने मुझे मुस्कुराने का मौका दिया. गेल की पारी शानदार रही. वह इसी तरह खेलता है. जब वह लय में होता है तो उसे रोकना असंभव हो जाता है.'
ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हुए गेल
गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 57 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो गए. उनकी पारी में सात चौके और 12 छक्के शामिल हैं. गेल ने 22 गेंदों पर 50 और 46 गेंदों पर 100 रन पूरे किए. यह आईपीएल में उनकी पांचवीं सेंचुरी थी. गेल आईपीएल-8 में अब रनों की दौड़ में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके खाते में 357 रन हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रहाणे (430) पहले और सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर (382) दूसरे नंबर पर हैं.
तीसरे नंबर पर पहुंची RCB
कोहली ने कहा कि अब उनकी टीम के प्लेऑफ में खेलने की संभावना बढ़ गई है. कोहली के मुताबिक, 'हम तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और हमारा नेट रन रेट भी बेहतर है. और फिर हमने राजस्थान रॉयल्स की तुलना में एक मैच कम खेला है.' रॉयल चैलेंजर्स आठ टीमों की प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. सुपर किंग्स 14 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है. उसने 10 मैच खेले हैं. राजस्थान की टीम के भी 14 अंक हैं लेकिन उसने 11 मैच खेले हैं. रॉयल चैलेंजर्स के 11 अंक हैं और उसने 10 मैच ही खेले हैं. चौथे स्थान पर मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइर्ड्स है, जिसने 10 मैचों से 11 अंक जुटाए हैं लेकिन नेट रन रेट में वह बेंगलोर से पीछे है.
इनपुट IANS से