पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद हैं. उनके शानदार टैलेंट को देखते हुए उनको बाबर आजम की जगह वर्ल्ड कप के बाद टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी. उनकी बल्लेबाजी और घरेलू रिकॉर्डों को देखते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान ने एक बयान दिया, जो वायरल हो रहा है. आजम पाकिस्तानी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे हैं. आजम खान का एक बयान चर्चा में हैं, जो वायरल हो रहा है.
'रोड पर नंगा खड़ा हो जाऊंगा'
आजम खान का पॉडकास्ट इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आजम शान मसूद की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में आजम खान ने कहा, शान मसूद का लिस्ट-ए में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जितने 30 हजार बन्दे हैं इनको बोलो बना के दिखा दें. इसके बाद आजम ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वह सड़क पर नंगे खड़े हो जाएंगे.
वह आगे बोले- मसूद के रिकॉर्ड ऐसे हैं कि उनके आस-पास कोई भी नहीं हैं. मैं उन खिलाड़ियों की बात कर रहा हूं, जिन्हें महान कहा जाता है. हालांकि आजम ने इस दौरान किसी का नाम लेने से मना कर दिया.
शान का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
शान ने साल 2013 में पाकिस्तान के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, फिर 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह में पहला वनडे मैच खेला. शान ने 33 मैच खेले हैं और 28.67 की औसत से 1778 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहे शान
शान मसूद ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी. पर वो इस सीरीज को भुलाना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. इस सीरीज में मसूद फ्लॉप रहे, उन्होंने दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 54 और दूसरी पारी में 60 रन की पारी खेली.