scorecardresearch
 

एजाज बट बोले-BCCI पाक के खिलाफ खेलने का इच्छुक नहीं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट का मानना है कि पीसीबी को भारत के खिलाफ सीरीज के आयोजन का प्रयास करने में समय बर्बाद करना बंद करना चाहिए क्योंकि यह सीरीज कभी नहीं होगी.

Advertisement
X
एजाज बट (फाइल फोटो)
एजाज बट (फाइल फोटो)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट का मानना है कि पीसीबी को भारत के खिलाफ सीरीज के आयोजन का प्रयास करने में समय बर्बाद करना बंद करना चाहिए क्योंकि यह सीरीज कभी नहीं होगी.

Advertisement

बहाने बनाता है BCCI
बट ने कहा, 'यह समय की बर्बादी है. यह कभी नहीं होगा क्योंकि भारतीय बोर्ड हमारे खिलाफ खेलने का इच्छुक नहीं है. हमारे खिलाफ खेलने के लिए वे हमेशा अपनी सरकार से परमीशन नहीं मिलने के बहाने का इस्तेमाल करते हैं.' पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और 2008 से 2012 तक पीसीबी अध्यक्ष रहे बट के में मन में कोई संदेह नहीं है कि BCCI दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम नहीं भेजेगा.

पाक के खिलाफ नहीं खेलना चाहता भारत
उन्होंने कहा, 'भारतीयों के हमारे खिलाफ तटस्थ स्थान पर खेलने का सवाल ही नहीं उठता. सच्चाई यह है कि वे हमारे खिलाफ खेलना ही नहीं चाहते. जब मैं अध्यक्ष था तो हमने हमारी घरेलू सीरीज भारत में खेलने तक की पेशकश की थी. अगर राजस्व हमें मिले तो लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया.' बट ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का भारतीय बोर्ड का फैसला दोनों देशों के बीच स्वतंत्रता के बाद खराब रिश्तों के कारण है.

Advertisement

पीसीबी अपना रुख स्पष्ट करे
उन्होंने कहा कि BCCI को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के अलावा किसी अन्य देश के खिलाफ खेलने के लिए सरकार को शामिल करने की जरूरत नहीं है. बट ने साथ ही यह भी कहा कि आईपीएल के लिए पाकिस्तानी खिलाडि़यों की अनदेखी कर भारतीयों ने पाकिस्तान क्रिकेट और खिलाडि़यों के प्रति अपनी असली भावनाएं दिखा दी हैं. उन्होंने पीसीबी को सलाह दी कि भारत के साथ संबंधों को लेकर वह अपना रूख स्पष्ट करे.

आईसीसी पर भारत का नियंत्रण
बट ने कहा, 'भारतीय हमेशा विश्व क्रिकेट पर नियंत्रण करना चाहते थे और अब वे आईसीसी में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ मिलकर ऐसा कर रहे हैं. अब वित्त पर उनका नियंत्रण है. यही कारण है कि इतना कुछ होने के बाद एन श्रीनिवासन वैश्विक संस्था का चेयरमैन बना हुआ है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement