scorecardresearch
 

टीम प्रबंधन के समर्थन से प्रदर्शन में सुधार हुआ: रोहित शर्मा

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप टी20 मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, 'यदि कोई खिलाड़ी यह जानता है कि उसे समर्थन हासिल है तो फिर से खुलकर खेलता है और अच्छा प्रदर्शन करता है.

Advertisement
X
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा

Advertisement

सीमित ओवरों के फॉर्मेट में 'श्रीमान भरोसेमंद' बने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि टीम प्रबंधन के समर्थन के कारण ही यह संभव हुआ है. कुछ साल पहले तक भारतीय टीम प्रबंधन को रोहित के कम स्कोर के कारण लगातार आलोचना सहनी पड़ी थी लेकिन धोनी ने मुंबई के इस बल्लेबाज पर भरोसा बनाए रखा.

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप टी20 मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, 'यदि कोई खिलाड़ी यह जानता है कि उसे समर्थन हासिल है तो फिर से खुलकर खेलता है और अच्छा प्रदर्शन करता है.' उन्होंने कहा, 'हम भी पिछले कुछ समय से एक टीम के साथ खेल रहे हैं जिससे पता चलता है कि हमारे पास अच्छी टीम है और हम किसी भी समय किसी भी चुनौती के लिए तैयार है. यह अच्छा संकेत है और हमें इस पर गर्व है.'

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत के नायक रोहित ने कहा, 'वर्ल्ड टी20 से पहले यह अच्छा संकेत है. लेकिन अभी हमें तीन और मैच खेलने हैं. अभी हमारा ध्यान पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच पर है.'

गेंदबाजी पाकिस्तान का मजबूत पक्ष
रोहित का मानना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के चार तेज गेंदबाजों के बजाए अपने मजबूत पक्ष बल्लेबाजी पर ध्यान देगी. उन्होंने कहा, 'हां उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है लेकिन हम अपने मजबूत पक्ष पर अधिक ध्यान देना चाहते हैं. उसी के हिसाब से अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. हमारी मजबूती बल्लेबाजी है और हमें उस ध्यान देना होगा. प्रत्येक टीम की अपनी विशेषज्ञता होती है. उनके पास बाएं हाथ के अच्छे तेज गेंदबाज है जबकि हमारे पास बेहतर स्पिनर हैं.'

 

रोहित ने साफ किया कि वह केवल मोहम्मद आमिर ही नहीं बल्कि पूरे पाकिस्तान गेंदबाजी आक्रमण को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं पहले भी उसके खिलाफ खेला हूं लेकिन उनकी टीम में अन्य गेंदबाज हैं. हम केवल एक के लिए नहीं बल्कि प्रत्येक के लिए तैयारी कर रहे हैं. हम अच्छी तरह से तैयार हैं. हम अभी बहुत आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और मैच जीतने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे.'

 

Advertisement
'पिछले मैच में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी'
रोहित ने एशिया कप के शुरुआती मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी 83 रन की पारी को शेरे ए बांग्ला स्टेडियम के विकेट को देखते हुए टी20 में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया. उन्होंने कहा, 'यहां अमूमन इस तरह के विकेट देखने को नहीं मिलते हैं. लेकिन हमें जो भी पिच मिलेंगे उस पर खेलेंगे. मैं इस पारी को बेहतर इसलिए आंकता हूं क्योंकि यह विषम परिस्थितियों में खेली गई. विकेट आसान नहीं था और हमने शुरू में विकेट गंवा दिए थे. शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में पारी संवारना मेरी जिम्मेदारी है और मैं ऐसा करके खुश था.'

 

रोहित ने कहा , 'हमने टीम बैठक में बात की थी कि शीर्ष क्रम के एक बल्लेबाज को जब तक संभव हो टिके रहना होगा. इसके बाद गेंदबाजों पर जिम्मेदारी थी और उन्होंने हमें निराश नहीं किया.' रोहित ने कहा कि पाकिस्तान को हल्के से नहीं लिया जा सकता है क्योंकि उन्होंने हाल में पाकिस्तान क्रिकेट लीग में काफी टी20 क्रिकेट खेली है.

Advertisement
Advertisement