पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और 1992 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान इमरान खान एक बार फिर सत्ता के लिए संघर्ष करने में जुटे हैं. प्रधानमंत्री पद से तख्ता पलट हुआ तो एक बार फिर लोगों को मोर्चे निकालने वाले इमरान खान को देखने को मौका मिला. राजनीति के गलियारों से इतर अब इमरान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार क्रिकेट की वजह से.
इसका कारण बना है साल 1987 में भारत से मिला एक मेडल, जो इस वक्त पाकिस्तानी खबरों में छाया हुआ है. इस मेडल के पीछे की कहानी क्या है, इमरान खान और भारत से इसका क्या कनेक्शन है जानिए...
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू में दावा किया कि इमरान खान ने भारत से मिले एक गोल्ड मेडल को सिर्फ 3000 रुपये में बेच दिया था. इस बयान से खलबली मची और अलग-अलग दावे पेश किए गए, इस बीच पाकिस्तान के ही एक क्वॉइन कलेक्टर ने जानकारी दी कि उन्होंने एक ऑक्शन में इमरान खान के उस गोल्ड मेडल को खरीद लिया था.
Amazing story. Shakeel Ahmad from Kasur bought a Gold Medal just for 3000 Rs in 2014 and after some time he came to know that this Gold Medal was given to @ImranKhanPTI by Cricket Club of India in 1987 in Mumbai. He donated that Gold Medal to Pakistan Cricket Board. pic.twitter.com/Elh371eyF7
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) November 22, 2022
कसूर के शकील अहमद ने पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर के साथ बातचीत में दावा किया कि साल 2014 में उन्होंने लाहौर से कुछ मेडल खरीदे थे, उनमें से एक मेडल इमरान खान का था. शकील अहमद के मुताबिक, 2 साल तक वह इस मेडल को इमरान खान को वापस देने की कोशिश में लगे रहे क्योंकि यह क्रिकेट के इतिहास से जुड़ा हिस्सा है. शकील अहमद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बाद में यह मेडल सौंप दिया था, जिसे बाद में पीसीबी म्यूजियम में रख दिया गया.
क्लिक करें: इमरान खान ने भारत से मिला गोल्ड मेडल भी बेच दिया, PAK के रक्षामंत्री का बड़ा दावा
कब और कहां मिला था इमरान खान को मेडल?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 1987 में इमरान खान की अगुवाई में भारत दौरे पर आई थी. यहां पहले पांच टेस्ट की एक सीरीज खेली जानी थी, सीरीज की शुरुआत से पहले 20 जनवरी 1987 को एक फ्रेंडली मैच हुआ. मुंबई स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) के 50 साल पूरे हुए थे, ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच 40-40 ओवर का एक मैच करवाया गया. इसी मौकै पर CCI द्वारा इमरान खान को सम्मानित किया गया था और यह मेडल सौंपा गया था.
सचिन तेंदुलकर का स्पेशल कनेक्शन
खास बात ये है कि इस मैच में पाकिस्तान के अब्दुल कादिर चोटिल हो गए थे और 14 साल के सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी. टीम इंडिया के लिए इस मैच में रवि शास्त्री ने कप्तानी की थी, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवर में 189 रन बनाए थे. जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर ही 39 ओवर में पा लिया था. भारत की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 80, रोजर बिन्नी ने 63 रनों की पारी खेली थी. कप्तान रवि शास्त्री ने बॉलिंग करते हुए 35 रन देकर 3 विकेट भी लिए थे.
पाकिस्तान ने इस दौरे पर भारत में 6 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेले थे. पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी, जबकि वनडे सीरीज पर भी 5-1 से कब्जा कर लिया था.