scorecardresearch
 

Imran Khan Bouncer Picture: बाउंसर नहीं झेल पाए ‘कप्तान’ इमरान खान! जानें उस तस्वीर की कहानी, जिससे किया जा रहा ट्रोल

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों राजनीति की पिच पर बैकफुट पर हैं. उनकी सरकार पर संकट है और किसी भी वक्त वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच इमरान खान की एक पुरानी तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement
X
Imran Khan loses his cap whilst batting for Sussex. (Photo by Phil Sheldon/Getty Images)
Imran Khan loses his cap whilst batting for Sussex. (Photo by Phil Sheldon/Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान में संकट में है इमरान खान की सरकार
  • सोशल मीडिया पर छाई इमरान खान की पुरानी तस्वीर

पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति में इन दिनों तूफान आया हुआ है. प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी पर संकट है और माहौल ऐसा है कि वह किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं. क्रिकेट के मैदान पर विरोधी टीम की हालत खराब कर देने वाले कप्तान इमरान खान, इन दिनों खुद बैकफुट पर हैं. ऐसे में इमरान खान पर निशाना साधने के लिए क्रिकेट से जुड़े किस्सों का ही सहारा लिया जा रहा है. 

Advertisement

इमरान खान की सरकार संकट में इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. पाकिस्तान के कई विपक्षी नेता, मीडिया से जुड़े लोग और आम लोग इमरान खान की एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं, जिसमें बल्लेबाजी करते वक्त बाउंसर को डक करने की कोशिश में हैं और उनकी कैप उड़ जाती है. 

Imran Khan

लगातार ये तस्वीर शेयर हो रही है, लेकिन इसकी असली कहानी क्या है आइए जानते हैं...

पाकिस्तान को वर्ल्डकप (World Cup) जिताने वाले कप्तान इमरान खान की यह तस्वीर साल 1981 की है. तब इमरान खान इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते थे और ससेक्स काउंटी टीम का हिस्सा थे. सितंबर, 1981 में ससेक्स बनाम मिडिलसेक्स के बीच हुए मुकाबले में जबरदस्त टक्कर हुई.

दोनों टीमों के पास उस चैम्पियनशिप को जीतने का मौका था और एक-दूसरे को मात देकर आगे डा सकते थे. जब मैच शुरू हुआ तब मिडिलसेक्स के कप्तान फिल एडमॉन्ड्स ने अपने सभी बॉलर्स से कहा कि वह ससेक्स टीम पर सिर्फ बाउंसर से हमला करें. लगातार बाउंसर डल रही थीं और तभी इमरान खान बल्लेबाजी करने के लिए आए.

Advertisement

मिडिलसेक्स के बॉलर ने इमरान खान पर भी बाउंसर की बौछार करना शुरू कर दिया. इस बीच इमरान खान ने विरोधी टीम के कप्तान से जाकर पूछा कि अगर उनके बॉलर्स बाउंसर फेंकना बंद कर रहे हो, तो वह हेल्मेट बदलकर कैप पहन लें. एडमॉन्ड्स ने हां में जवाब दिया और इमरान खान ने अपनी कैप मंगवा ली. 

लेकिन इसके अगले ही ओवर में इमरान खान को एक और बाउंसर फेंकी गई. बॉल उनके ग्लव्स पर लगी और गली में खड़े फील्डर के हाथ में गई. अपना चेहरा बचाने के चक्कर में इमरान के सिर से कैप गिर गई और यहां पर ही तस्वीर क्लिक हो गई. इमरान खान ने उस पारी में 37 रन बनाए थे. 

इमरान ने पूरा किया था बदला... 

हालांकि, पाकिस्तान के सुपरस्टार प्लेयर ने तब 24 घंटे में ही इस बाउंसर का बदला भी लिया. इमरान खान ने अगले दिन बॉलिंग करते हुए 25 ओवर डाले और 52 रन देकर 6 विकेट लिए. उस पूरे मैच में इमरान खान ने 10 विकेट लिए थे.

इमरान खान एक बार फिर विरोधियों की इसी तरह की बाउंसर का सामना कर रहे हैं. लेकिन इस बार पिच क्रिकेट की नहीं बल्कि सियासत की है. इमरान खान की सरकार के साथ जुड़े कुछ दलों ने अपना समर्थन भी वापस ले लिया है और माना जा रहा है कि इमरान खान की सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement