आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में दर्शकों को भी तीसरे अंपायर के पास भेजे गए फैसलों पर अपना नजरिया रखने का मौका होगा.
राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘उन्हें कार्ड दिए जाएंगे और वे आउट कहते हैं या नाटआउट इसे कैमरे के जरिये स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. लेकिन तीसरे अंपायर का फैसला अंतिम होगा.’
शुक्ला ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘उनका नजरिया तीसरे अंपायर के लिए मायने नहीं रखेगा. वह स्क्रीन पर जो देखेगा उसके अनुसार फैसला करेगा.’
आईपीएल अध्यक्ष ने साथ ही बताया कि बालीवुड स्टार रनवीर सिंह, कैटरीना कैफ और गायक यो यो हनी सिंह आठ अप्रैल को मुंबई के वर्ली में आईपीएल उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करेंगे.