टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर मोहाली वनडे में हर किसी की निगाहें टिकी होंगी. दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में एक धोनी कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. लेकिन उसके लिए उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी. पिछले लंबे समय से धोनी का फॉर्म खराब चल रहा है. कोटला वनडे में वो 39 रन बनाकर आउट हो गए थे. एक अच्छी पारी उनमें न सिर्फ पहले जैसा आत्मविशास पैदा कर सकती है. बल्कि टीम इंडिया को मैच भी जिता सकती है.
धोनी तोड़ सकते हैं सचिन के छक्कों का रिकॉर्ड
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चौतरफा दबाव से घिरे हैं. एक तो उनका फॉर्म साथ नहीं दे रहा और दूसरा कोटला वनडे में टीम का बेहद खराब प्रदर्शन. इस बीच धोनी के लिए मोहाली वनडे बेहद खास बन सकता है. धोनी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सचिन ने वनडे क्रिकेट में 195 छक्के लगाए हैं और भारत की तरफ से पहले नंबर पर हैं. जबकि धोनी के नाम 193 छक्के हैं और वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भारत की तरफ से दूसरे और ओवरऑल छठे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए धोनी को चाहिए सिर्फ तीन छक्के.
अफरीदी ने लगाएं हैं सबसे ज्यादा छक्के
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम हैं उन्होंने 351 छक्के लगाए हैं. दूसरे नंबर पर नाम आता है. श्रीलंका के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का उन्होंने अपने वनडे करियर में 270 छक्के लगाए हैं. तीसरे नंबर पर 238 छक्कों के साथ क्रिस गेल हैं.
9000 रन के करीब हैं धोनी
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह 9000 रन बनाने से सिर्फ 61 रन दूर हैं. ऐसे में उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी. तभी वो अपनी और टीम की नैय्या पार लगा पाएंगे.