scorecardresearch
 

नए 'मौका-मौका' में PAK फैन बोला- 'शाहिद भाई इंडिया को बता दो छक्का मारते कैसे हैं'

नए 'मौका-मौका' विज्ञापन की शुरुआत 2015 के पटाखों से ही होती है लेकिन आखिरी में फैन कहता है 'शाहिद भाई...हम लोग इंडिया से चारों मरतबा हारे हैं, इस बार दिखा दो इनको...बता दो कि छक्का मारते कैसे हैं.'

Advertisement
X
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से फैन की रिक्वेस्ट
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से फैन की रिक्वेस्ट

Advertisement

वर्ल्ड कप टी20 के लिए बने नए 'मौका-मौका' वीडियो में इस बार पाकिस्तानी फैन शाहिद अफरीदी से इमोशनल हो कर जीतने की रिक्वेस्ट करता दिख रहा है. फैन शाहिद अफरीदी से कह रहा है कि 'शाहिद भाई, इस बार इंडिया को बता दीजिए छक्का कैसे लगाते हैं.'

विज्ञापन की शुरुआत 2015 के पटाखों से ही होती है लेकिन आखिरी में फैन कहता है 'शाहिद भाई...हम लोग इंडिया से चारों मर्तबा हारे हैं, इस बार दिखा दो इनको...बता दो कि छक्का मारते कैसे हैं.'

अभी तक हुए वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान और भारत चार बार भिड़ चुके हैं. इन सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. 19 मार्च को भारत-पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में पांचवां वर्ल्ड टी20 मैच खेला जाना है.

Advertisement
Advertisement