विराट कोहली आज उस मुकाम पर पहुंच गए हैं. जहां उनके नाम से बड़े- बड़े गेंदबाज कांपते हैं. मैदान पर उतरते ही विरोधी गेंदबाजों के होश उड़ जाते हैं. विराट को कैसे आउट किया जाए. विराट को कहां गेंद फेंकी जाए जिससे वो रन न बना पाएं. लेकिन कोहली को रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है. मुंबई टेस्ट मैच में पूरी दुनिया ने देखा वो हैं 'विराट' बल्लेबाज.
शिखर पर कप्तान विराट
मुंबई के वानखड़े मैदान पर खेली गई कप्तान विराट कोहली की इस पारी को दुनिया हमेशा याद रखेगी. वो एक कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह के 224 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा. साल 2012-13 में धोनी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये पारी खेली थी. दूसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं, सचिन ने साल 2009-10 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 217 रनों की पारी खेली थी. कप्तान कोहली ने सुनील गावस्कर, टाइगर पटौदी जैसे कप्तानों को भी पीछे छोड़ दिया हैं. इसके साथ ही कोहली बन गए हैं. देश के 'विराट कप्तान'
कोहली ने कैसे बनाया तीसरा दोहरा शतक
विराट कोहली ने वानखेड़े मैदान पर चारो तरफ खूब शॉट्स खेले. उन्होंने मिडविकेट पर सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. थर्डमैन पर 34, प्वाइंट पर 21, कवर पर 31, लॉग ऑफ पर 11, लॉग ऑन पर 33 रन बनाए. इसके अलावा स्कवॉयर लेग पर 32 और फाइन लेग पर 14 रन हासिल किए. मैदान के हर कौने पर फैंस ने कोहली के क्लासिक शॉट्स का मजा लिया.
कोहली ने खेली 235 रनों की पारी
मुंबई में इतिहास रचने में कोहली ने 131 तेज गेंदें खेलीं. जिसमें 79.38 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए. जिसमें उनके 13 चौके और एक छक्का शामिल था. इसके अलावा उन्होंने 209 स्पिन गेंदें खेलीं. जिसमें 62.67 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए. कुल मिलाकर कोहली ने 340 गेंदें का सामना किया. 69.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया अपनी इस पारी में कोहली ने 25 चौके और एक छक्का लगाया.