श्रीलंका प्रीमियर लीग (SLPL) टी20 टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 14 नवंबर से छह दिसंबर के बीच किया जाएगा. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने यह जानकारी दी. एसएलपीएल का आयोजन पहले 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.
एसएलसी ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट को बहुप्रतीक्षित श्रीलंका प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है.’
The much-awaited Lanka Premier League, a franchised based T20 league organized by SLC will be officially launched in Sri Lanka early November this year. The tournament is schedule to play from 14th November to 6th December - https://t.co/faFiVMG2u3 #LPLT20 #LPL #SLC #lka
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 2, 2020
यह टूर्नामेंट तीन अंतरराष्ट्रीय स्थलों रंगीरी दाम्बुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुरियावेवा महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
इस 15 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में पांच टीमें भाग लेंगी और इसमें कुल 23 मैच खेले जाएंगे. पांच टीमें कोलंबो, कैंडी, गॉल, दाम्बुला और जाफना जिलों की होंगी.