Shivam Dube, India vs afghanistan 1st t20 2024: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में हुआ. मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 15 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से पटखनी दी. मैच में ठंड के कारण खिलाड़ियों की हालत टाइट दिखी, इसके बावजूद इस मैच में सब कुछ टीम इंडिया के लिहाज से ठीकठाक रहा.
मोहाली में हुए इस मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़े हीरो शिवम दुबे बनकर उभरे, जिन्होंने 40 गेंदों पर 60 रनों की तेजतर्रार और मैच्योर पारी खेली. उनकी पारी में 2 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. इससे पूर्व शिवम दुबे ने 1 विकेट भी लिया. कुल मिलाकर शिवम ने यह भी साबित किया कि कमबैक करने का मतलब क्या होता है.
इसके बाद उनकी जमकर सोशल मीडिया से लेकर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट ने तारीफ की. वहीं कुछ लोगों ने यह भी माना कि शिवम को अगर लगातार मौके मिले तो वो कम से कम टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पंड्या की जगह की भरपाई कर सकते हैं. दरअसल, शिवम तेजतर्रार बल्लेबाजी भी करते हैं. वहीं मौका पड़ने पर ठीक-ठाक गति से मीडियम पेस गेंदबाजी कर लेते हैं.
कल (11 जनवरी) हुए मैच में भी शिवम ने 120 से 130 की KM प्रति घंटा की स्पीड से 2 ओवर गेंदबाजी की और महज 9 रन दिए और अफगानी कप्तान इब्राहिम जादरान का विकेट भी झटका . इसके इतर वो 130 KM/H से ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं.
Acing the chase 😎
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024
Conversations with Captain @ImRo45 👌
Message for a special bunch 🤗
Hear from the all-rounder & Player of the Match of the #INDvAFG T20I opener - @IamShivamDube 👌👌 - By @ameyatilak
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/edEH8H3O5f
पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने एक शो में तो यहां तक कहा कि अगर मौका मिलने के बात होगी तो शिवम दुबे का नाम सबसे पहले लिया जाएगा क्योंकि उन्होंने 60 रन बनाए हैं, वो भी नॉट आउट.
वहीं सुरेश रैना भी शिवम की गेंदबाजी से काफी खुश दिखे, रैना ने मैच के बाद शिवम दुबे से बातचीत की. रैना ने यहां तक कह दिया कि अगर आज माही भाई (धोनी) ने आपकी गेंदबाजी देखी है तो इस सीजन में सीएसके के लिए आपके 3 ओवर तय हैं. इसके बाद तपाक से शिवम ने मुस्कराते हुए कहा कि माही भाई प्लीज रैना भाई की बात सुनिए. दुबे आईपील में चेन्नई की टीम से खेलते हैं.
यानी एक बात तो तय है कि शिवम ने अपने आपको इस कमबैक मैच में स्थापित करके दिखाया, अब आगे अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के 2 मैच और आईपीएल में वो कैसा खेलेंगे? इस पर ही उनका टी20 वर्ल्ड कप सेलेक्शन भी निर्भर करेगा.
हार्दिक पंड्या के बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही हमेशा उठा है कि अगर वो इंजर्ड हैं तो कौन खेलेगा, ऐसे में उनका ऑप्शन कौन है. शिवम ने अपने प्रदर्शन से अपनी एक जगह तो बनाई है. जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया की इस फॉर्मेट में आखिरी सीरीज रहेगी. उसके बाद सीधे आईपीएल में टीम इंडिया टी20 में खेलते दिखेंगे.
For his unbeaten 60*(40) in the chase, Shivam Dube is adjudged the Player of the Match 👏👏#TeamIndia win the 1st T20I by 6 wickets 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/BkCq71Zm6G#INDvAFG | @IDFCFIRSTBank | @IamShivamDube pic.twitter.com/mdQYdP8NsQ
शिवम दुबे पर धोनी का है बड़ा प्रभाव
शिवम दुबे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं. शिवम ने मैच के बाद कहा कि धोनी भाई से कई चीजें सीखी हैं, दुबे ने कहा कि किस सिचुएशन में कैसा खेलना है. यह बहुत जरूरी है. उन्होंने कुछ टिप्स दी हैं, जिसका मुझे फायदा मिला है.
वहीं शिवम ने यह भी कहा वह कई दिनों से गेंदबाजी पर मेहनत कर कर रहे हैं, वह खुद भी इंतजार कर रहे थे कि उन्हें मैच में गेंदबाजी कब मिलेगी. दुबे ने कहा कि वह फिटनेस पर काम कर रह थे, डोमेस्टिक क्रिकेट में भी उन्होंने गेंदबाजी की है. रोहित संग ट्यूनिंग पर शिवम दुबे ने कहा कि उन्होंने भी कहा कि सीरीज में तुम्हें 2 या तीन ओवर करने है, बाकी मैच की सिचुएशन पर देखा जाएगा.
शिवम दुबे का ऐसा रहा है करियर
शिवम दुबे ने हाल ही में 2023 एशियन गेम्स और आयरलैंड के खिलाफ टी20ई में भारत के लिए दो पारियां खेलीं और क्रमशः 25* और 22* के रन बनाए. वहीं मध्यम तेज गेंदबाज करते हुए एशियन गेम्स के फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ एक विकेट भी हासिल किया.
वह 1 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. टी20 में उनके नाम 212 रन 139.47 के स्ट्राइक रेट से आए हैं, इस दौरान उन्होंने 7 विकेट भी झटके हैं. लेकिन 30 साल के शिवम ने जो कुछ आईपीएल 2023 में किया, उससे वह पहली बार नोटिस किए गए, वहींं यह भी सामने आया कि उनका कैलिबर कितना है. 14 पारियों में 159.92 की स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल थे. इस दौरान दुबे ने 35 छक्के भी जड़े.
हार्दिक पंड्या का ऐसा रहा करियर
हार्दिक पंड्या कई मर्तबा इंजरी के शिकार हुए हैं, वर्ल्ड कप में भी वो बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में 19 अक्टूबर को वो इंजर्ड हो गए, इसके बाद पूरे वर्ल्ड कप से ही उनका सफर खत्म हो गया. वह अभी रिहैब पर हैं. ऐसे में एक सवाल हमेशा रहता है कि टीम इंडिया के मैनेजमेंट को हार्दिक का बैकअप तैयार रखना चाहिए.
हार्दिक ने अब तक 92 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25.43 के एवरेज से 1348 रन बनाए हैं, वहीं उनके नाम 73 विकेट भी हैं. 86 वनडे में पंड्या 34.01 के एवरेज से 1769 रन बना चुके हैं. वहीं 84 विकेट भी हैं. हालांकि हार्दिक अब टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेलते हैं, पर यहां भी उन्होंने 11 मैचों में 17 विकेट लिए हैं और 532 रन भी बनाए हैं.
वेंकटेश अय्यर भी बन सकते हैं विकल्प
ऑलरांउडर के तौर पर टीम इंडिया में लंबे अर्से तक टोटा दिखा है. कपिल देव भारत के पहले स्थापित ऑलराउंडर थे, उसके बाद इरफान पठान और अजीत अगरकर आए लेकिन कपिल जैसा दम नहीं दिखा. रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या में ऑलराउंडर के स्पेस को भरने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों के अलावा हमेशा टीम इंडिया को यह कमी दिखती रही.
फिलवक्त शिवम दुबे के अलावा टी20 फॉर्मेट में वेंकटेश अय्यर ऐसा नाम हैं, जो एक ऑप्शन हैं. अय्यर का अनुभव इंटरनेशनल लेवल पर भले ही कम है, लेकिन उन्होंने आईपीएल में KKR के लिए शानदार खेल दिखाया. अय्यर ने 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 24 रन बनाए हैं. वहीं टी20 में उन्होंने 33.25 के एवरेज, 162.19 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं, 5 विकेट भी झटके हैं.
अय्यर ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 28.86 के एवरेज और 145.85 के स्ट्राइक रेट से 404 रन KKR के लिए बनाए थे. हालांकि, गेंदबाजी नहीं की थी. जबकि अय्यर ने 13 फर्स्ट क्लास और 43 लिस्ट ए और 99 टी20 में क्रमश: 8, 23, 42 विकेट लिए हैं. यानी वो अगर गेंदबाजी पर काम करें तो टीम इंडिया के लिए ऑलरांउडर का विकल्प पूरा कर सकते हैं.