scorecardresearch
 

IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट के पहले दिन विकेटों का पतझड़... बुमराह-हेजलवुड ने काटा गदर, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में जारी है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला और कुल 17 विकेट गिरे. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में स्टीव स्मिथ तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. स्टीव अपनी पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

Advertisement
X
Indian cricket team
Indian cricket team

Australia vs India, 1st Test at Perth Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन (22 नवंबर) स्टम्प तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 67 रन बना लिए. एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 83 रनों से पीछे है.

Advertisement

पहले दिन विकेटों का पतझड़, बने ये रिकॉर्ड्स

इस मुकाबले के पहले दिन विकेट्स का पतझड़ देखने को मिला. पहले दिन के खेल में कुल 17 विकेट्स गिरे. भारत की पारी के सभी 10 और ऑस्ट्रेलियाई इनिंग्स में 7. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में स्टीव स्मिथ तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. स्टीव अपनी पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह के हाथों एलबीडब्ल्यू आउट हुए. बुमराह ऐसे दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया. इससे पहले साल 2014 में साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने ऐसी उपलब्धि हासिल की थी.

स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले गेंदबाज (टेस्ट)
डेल स्टेन पोर्ट एलिजाबेथ 2014
जसप्रीत बुमराह पर्थ 2024

देखा जाए तो साल 1980 के बाद यह दूसरा मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर किसी टेस्ट पारी में 40 रन तक पहुंचने से पहले पांच विकेट गंवाए. साल 2016 में होबार्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ (5 विकेट पर 17 रन) ऐसा देखने को मिला था. पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन गेंद औसतन 0.793 डिग्री से अधिक सीम हुई. पहले दिन 181 रन बने और 17 विकेट गिरे, यानी पहले दिन बैटिंग औसत 10.64 रहा. साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन सीमर्स को औसतन 0.810 डिग्री की सीम मिली थी और बैटिंग औसत 9.16 रहा (165 रन पर 18 विकेट) था.

Advertisement

ऐसा नौवीं बार ऐसा हुआ, जब भारतीय टीम विदेशी धरती पर किसी टेस्ट सीरीज के पहले दिन ऑलआउट हो गई. पिछली बार साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में ऐसा देखने को मिला था. हालांकि इन नौ मौकों में पहली बार भारतीय टीम इतने कम ओवर्स खेल सकी. बता दें कि पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 49.4 ओवर्स खेले.

डेब्यूटेंट खिलाड़ी नीतीश ने बल्ले से किया कमाल

भारतीय टीम की पहले पारी में डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें 6 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा ध्रुव जुरेल (11 रन) ही डबल डिजिट में पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि जोश हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले.

जवाब में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने गदर काट दिया. ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी आए. ऑस्ट्रेल‍िया ने शुरुआत भारत की तुलना में थोड़ी धुआंधार की. लेकिन डेब्यूमैन मैक्सवीनी (10) बुमराह की गेंद पर LBW हो गए. इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई. देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया ने 59 रनों के स्कोर तक सात विकेट खो दिए. जसप्रीत बुमराह ने अब तक चार विकेट चटकाए हैं. वहीं मोहम्मद सिराज को दो, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट हासिल हुआ है.

Advertisement

टेस्ट डेब्यू पर नंबर-8 या उससे निचले क्रम पर बेस्ट स्कोर (भारतीय बल्लेबाज)
एल अमर सिंह
दत्तू फडकर
सीडी गोपीनाथ
बलविंदर संधू
स्टुअर्ट बिन्नी
नीतीश कुमार रेड्डी

पिछले 5 सालों में भारत के लिए सबसे ज्यादा ड्रॉप कैच (तीनों फॉर्मेट)
विराट कोहली - 47
रोहित शर्मा- 21
केएल राहुल- 21
मोहम्मद सिराज- 20

पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार  रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), म‍िचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.

Live TV

Advertisement
Advertisement