India vs Australia, Rohit Sharma And KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 106 रन बनाए. यानी पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 46 रनों की लीड मिली.
राहुल ने की शानदार बैटिंग तो ट्रेंड में आए रोहित शर्मा
इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में धांसू खेल दिखाया है. दूसरे दिन (23 नवंबर) स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं. यशस्वी ने अपनी 193 गेंदों की पारी में 7 चौके और दो छक्के लगाए हैं. वहीं राहुल के बल्ले से चार चौके निकले. राहुल ने 153 गेंदों का सामना किया है. भारतीय टीम की कुल लीड 218 रनों की हो चुकी है और उसकी काफी मजबूत है.
देखा जाए तो इस मुकाबले के पहले दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला था. पहले दिन 17 विकेट गिरे थे. वहीं दूसरे दिन के खेल में सिर्फ तीन विकेट गिरे. भारतीय ओपनर्स केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. दोनों ने खराब गेंदों पर रन बनाए, जबकि अच्छी गेंदों को सम्मान दिया.
केएल राहुल के पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद फैन्स के मन में बड़ा सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट में भारतीय टीम का ओपनिंग कॉम्बिनेशन क्या होगा. दरअसल कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को पर्थ में भाारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. ये देखना होगा कि रोहित के वापस लौटने पर राहुल एडिलेड टेस्ट (6-10 दिसंबर) में ओपनिंग करेंगे या नहीं. एक फैन ने तो यहां तक मजाक में कहा कि राहुल के शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. वहीं एक फैन ने सुझाव दिया कि रोहित को टेस्ट में छठे नंबर पर बैटिंग करना चाहिए.
Big update 🚨
— Sksportsmania🏏 (@khansalman88177) November 23, 2024
After kl Rahul terrific performance
Captain Rohit Sharma can miss the 2nd test as well ...#INDvAUS https://t.co/O09bGVVNHq
After seen KL Rahul and Yashasvi Jaiswal batting in 2nd inning at Perth Test.
— Panda Heart🐼🖤 (@_vy_sh_navi) November 23, 2024
Meanwhile Rohit Sharma 🤣..#INDvsAUS #RohitSharma #BGT2024#INDvAUS #KLRahul #AUSvINDpic.twitter.com/SW3n1YC0JI
KL Rahul and Yashasvi Jaiswal might put Rohit Sharma back at No.6 in Tests 💀 pic.twitter.com/UuVnSnAyLy
— Anu Arora (@Annuu1405) November 23, 2024
Management has informed Rohit sharma that newzealand test tour was his last test match for India
— sturdy (@goatlistan) November 23, 2024
Rohit sharma stays in India and kl Rahul will open for team India in test after the match https://t.co/cuCGbofleP
बता दें कि भारतीय टीम की पहले पारी में डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 59 गेंदों पर 41 रन बनाए थे, जिसमें 6 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रनों का योगदान दिया. इन तीनों के अलावा ध्रुव जुरेल (11 रन) ही डबल डिजिट में पहुंच सके. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने दो-दो विकेट लिए. जबकि जोश हेजलवुड को सर्वाधिक चार सफलताएं प्राप्त हुईं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले.
जवाब में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने गदर काट दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी आए. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत भारत की तुलना में थोड़ी धुआंधार की. लेकिन डेब्यूमैन मैक्सवीनी (10) बुमराह की गेंद पर LBW हो गए. इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लग गई. जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज को दो, जबकि हर्षित राणा को तीन सफलताएं हासिल हुईं. भारत की की तरफ से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले.
पर्थ टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.